लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम(upsrtc) के अनुबंधित बस स्वामियों ने गुरुवार को परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू से मुलाकात की. बस स्वामियों ने उन्हें मांगों से संबंधित छह सूत्री ज्ञापन सौंपा. उप्र अनुबंधित बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह ने समस्याओं का समाधान न होने की भी शिकायत प्रबंध निदेशक से की है.
पढ़ें-ग्रीन कॉरिडोर से जाम की समस्या होगी समाप्त, प्रदूषण भी होगा कम
अनुबंधित बस स्वामियों की समस्याएं
1-मार्च 2020 से दो माह की कटौती का भुगतान अब तक न हुआ.
2-50 फीसदी यात्री लोड फैक्टर के आधार पर भुगतान किया जाना चाहिए.
3-कोविड के मद्देनजर प्रशासनिक शुल्क माफ किया जाए.
4-परिचालकों के अभाव में निरस्त हुई बसों का प्रशासनिक शुल्क माफ हो.
5-टिकट मशीन के अभाव में रद बसों के बदले पूरा खर्च दिया जाए.
6-वसूल किया गया यात्रीकर परिवहन विभाग में जमा किया जाए.