लखनऊ:प्रदेश में कोरोना के 21 नए मरीज मिले है. यूपी में कोरोना का प्रसार एक बार फिर से तेज होने लगा है. नोएडा में सबसे ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं. वहीं, सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है. साथ ही दूसरे राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में खास ध्यान रखने की हिदायत दी गई है. राजधानी में डेंगू, मलेरिया, इंसेफ्लाइटिस से निपटने के लिए हेल्थ टीम को सतर्क किया गया.
17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी. यह दोनों मरीज महाराष्ट्र से आए थे. वहीं, 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया था. यह महिला अमेरिका से आई थी. वहीं, 4 जनवरी को कोरोना के 23 नए मरीज मिले थे. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सिक्वेंसिंग की गई है. इसमें 359 ओमीक्रोन के मरीज पाए गए हैं.
शाहजहांपुर सिंचाई विभाग में भर्ती घोटाले पर कार्रवाई, चार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज