उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का ग्रहण : आम बिक्री प्रभावित, ग्राहकोंं के इंतजार में बैठे दुकानदार - corona update

राजधानी लखनऊ के फल मंडी में इन दिनों दशहरी आम समेत कई किस्मों के आम उतरने लगे हैं. हालांकि कोरोना संकट के चलते आम की बिक्री पर असर देखने को मिल रहा है.

कोरोना का ग्रहण : आम बिक्री प्रभावित, ग्राहकोंं के इंतजार में बैठे दुकानदार
कोरोना का ग्रहण : आम बिक्री प्रभावित, ग्राहकोंं के इंतजार में बैठे दुकानदार

By

Published : Jun 6, 2021, 8:03 AM IST

लखनऊ :राजधानी के सीतापुर रोड स्थित फल मंडी में जहां एक तरफ हर तरह के फल बाजार में उतरने लगे हैं, वहीं फलमंडी में फलों का राजा आम बिकने के लिए तैयार है. हालांकि करोना के चलते आम की बिक्री पर असर देखने को मिल रहा है. वहीं, इसे लेकर विक्रेताओं में मायूसी भी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार बिक्री कम हो रही है.

कोरोना का ग्रहण : आम बिक्री प्रभावित, ग्राहकोंं के इंतजार में बैठे दुकानदार

ग्राहकों के इंतजार में बैठे दुकानदार

इन दिनों फल मंडियों में आम की आवक शुरू हो गई है. हालांकि कोरोना के चलते आम की बिक्री में कमी आई है. इससे आम की बागवानी करने वाले किसानों से लेकर बिक्री करने वाले दुकानदारों तक के चेहरे मुरझाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें :यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राधा मोहन सिंह आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात !

बिक्री के लिए मंडी में पहुंची आम की किस्म

बदामी आम - ₹50 से 60 प्रति किलो
दशहरी आम - ₹ 60 से ₹70 प्रति किलो
तोतापरी आम - ₹ 70 से ₹80 प्रति किलो
बनारसी आम - ₹ 40 से ₹50 प्रति किलो

फल विक्रेता पप्पू ने बताया कि मंडी में आम आसानी से मिलता रहा है. इस बार करोना के चलते आम की बिक्री पर असर देखने को मिला है. वहीं, आम खरीदारी करने वाले ग्राहकों में कमी आई है.

फल विक्रेता सुमित ने बताया कि आम की बिक्री पिछले वर्ष की अपेक्षा कम रही है. इस बार बाजार में आम की सभी किस्में हैं. इनमें दशहरी, बदामी और अन्य किस्म के आम भी बाजार में बिक्री के लिए तैयार हैं.

फल विक्रेता प्रदीप ने बताया कि बदामी, तोतापरी, बनारसी, दशहरी आम की बाजार में मांग है. हालांकि इस बार आम की बिक्री पहले की अपेक्षा कम रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details