लखनऊ: आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बाद अब आईटीआई भी बंद कर दिए गए हैं. यह संस्थान 10 जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. प्रशिक्षण निदेशक सेवायोजन हरिकेश चौरसिया ने देर रात यह आदेश जारी किए. उन्होंने साफ किया कि प्रदेश के सारे संस्थान बंद रहेंगे. इसके साथ ही निदेशालय से लेकर जिले तक एक नोडल अधिकारी को नामित किया गया है.
दिए गए यह निर्देश
प्रधानाचार्य व समस्त कर्मचारी संस्थान में उपस्थित होकर संस्थान के प्रशिक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करेंगे.
परीक्षाएं, पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम, समस्त कोविड गाइडलाइन के अनुपालन के साथ की जाएंगी.
संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता तथा प्रतिदिन सेनिटाइजेशन इत्यादि की व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए.
कोविड-19 से संबंधित SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) तथा कोविड-19 से बचाव के लिए शासन व निदेशालय स्तर से पूर्व में निर्गत समस्त दिशा-निर्देशों का अनिवार्यता से अनुपालन सुनिश्चित करें.