उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना ने बदले प्री-स्कूलों में पढ़ने और पढ़ाने के तरीके, ये है एक्सपर्ट की राय

प्री स्कूल लर्निंग पर पड़ रहा कोरोना वायरस का असर (corona virus). अवध कॉलेजिएट की निदेशिका जतिंदर वालिया ने बताया कि पुराने तरीकों को है बदलने की जरूरत.

प्री स्कूल लर्निंग
प्री स्कूल लर्निंग

By

Published : Jan 7, 2022, 12:10 PM IST

लखनऊःआबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है. इसी बीच कोरोना संक्रमण और उसके बाद की स्थितियों में पढ़ने और पढ़ाने दोनों के तरीकों में बदलाव आया है. सबसे ज्यादा असर प्री स्कूल लर्निंग पर पड़ा है. पहली बार स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई बेहद प्रभावित हुई है.

यह भी पढ़ें- ETV BHARAT से बोले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, कयर उद्योग के जरिए UP की महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर


प्री-स्कूल लर्निंग व उसमें हो रहे बदलाव को लेकर अवध कॉलेजिएट की निदेशिका जतिंदर वालिया ने बताया कि कोरोना जैसे इन हालातों में अब पुराने तरीकों को बदलने की जरूरत है. छोटे बच्चों को पहले जहां किताबी ज्ञान ज्यादा दी जाती थी. वहीं अब अब एक्सपीरियंशियल लर्निंग यानी अनुभव के साथ सिखाने की कोशिशों पर जोर दे रहे हैं. देखिए यह विशेष रिपोर्ट...

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details