उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: केजीएमयू में रेजीडेंट डॉक्टर मे कोरोना की पुष्टि

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गयी है. आपको बता दें कि, केजीएमयू में पूरे प्रदेश भर से आने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल्स की जांच की जा रही है. साथ यहां आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

By

Published : Mar 18, 2020, 12:26 PM IST

केजीएमयू में रेसिडेंट डॉक्टर मे कोरोना की पुष्टि
केजीएमयू में रेसिडेंट डॉक्टर मे कोरोना की पुष्टि

लखनऊ: केजीएमयू के एक रेजीडेंट डॉक्टर में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गयी है. केजीएमयू में पूरे प्रदेश भर से कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सैम्पल की जांच की जा रही है. साथ ही यहां के आइसोलेशन वार्ड में कई संदिग्ध मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है. केजीएमयू प्रशासन के मुताबिक, कोरोना से पीड़ित डॉक्टर को अभी यहां के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

केजीएमयू में रेजीडेंट डॉक्टर मे कोरोना की पुष्टि
केजीएमयू में पूरे प्रदेश भर से कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल रोजाना टेस्ट के लिए आते हैं और इनकी जांच के लिए यहां डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया है. साथ ही यहां कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है. केजीएमयू में अभी कोरोना वायरस से पीड़ित दो मरीज भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि यह रेजीडेंट डॉक्टर कोरोना के मरीजों के लिए बने एसिलेटेड वार्ड में ही ड्यूटी कर रहे थे और पिछले कुछ दिनों से इनको फ्लू की शिकायत थी. जिसके बाद कल देर शाम उनका सैंपल लिया गया. जिसकी जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है. यह जानकारी केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने फोन पर साझा की और रेजिडेंट डॉक्टर को कोरोनावायरस होने की पुष्टि की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details