लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में व्यापार की कमर तोड़ दी है. कोई भी सेक्टर इससे अछूता नहीं रहा है. करोना काल ने एयरलाइंस के व्यापार पर भी बुरा असर डाला है. इसके कारण राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Lucknow Airport) से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में 50 प्रतिशत तक कमी आई है. ज्यादातर एयरलाइंस कंपनियां (Airlines Company) घाटे में चल रही है. वर्तमान समय में भी एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी उड़ानों की संख्या में कमी की है. यह कमी यात्रियों की संख्या में कमी आने के कारण की गई है.
एयरलाइंस कंपनियों को हो रहा नुकसान
करोना महामारी के कारण यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है. किसी भी विमान में उनकी क्षमता के अनुसार यात्री नहीं मिल रहे हैं. क्षमता से आधे यात्रियों को लेकर एयरलाइंस कंपनियां काम कर रही हैं. जिससे उनको अत्यधिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए एलाइंस कंपनियों ने अपनी उड़ाने पहले की अपेक्षा काफी कम कर दी है. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पिछले कुछ वर्षों से तक लगातार यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा था, जिसको देखते हुए कई एयरलाइंस कंपनियों ने राजधानी लखनऊ से अपनी उड़ानें शुरू की थी.
यात्रियों की संख्या में आई कमी
वर्ष 2018-19 में लखनऊ एयरपोर्ट से घरेलू व अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 55 लाख 32 हजार 819 थी. वहीं वर्ष 2019-20 में लखनऊ एयरपोर्ट से घरेलू अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या कुल मिलाकर 54 लाख 33 हजार 757 वह गई. सबसे ज्यादा गिरावट वर्ष 2020-21 में देखने को मिली. इस वर्ष लखनऊ एयरपोर्ट से घरेलू अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कुल संख्या 24 लाख 41 हजार 37 रह गई.
माह | यात्रियों की संख्या |
मार्च 2021 | 305382 |
अप्रैल 2021 | 103677 |
मई 202 | 52372 |