लखनऊ:राज्य में पिछले तीन दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55 नए मामले मिले हैं. आसपास के राज्यों में मामले बढ़ने से सीमावर्ती जनपदों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. बुधवार को 24 घंटे में 1 लाख 24 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 55 नए मामले मिले. 37 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. इससे पहले सोमवार को 17 और मंगलवार को 37 मरीज मिले थे.
यूपी में देश में अब तक सर्वाधिक 10 करोड़ 93 लाख से अधिक टेस्ट किए गए है. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: नोएडा के 4 स्कूलों के 23 छात्र कोविड पॉजिटिव : CMO