लखनऊ: होली के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी नजर आ रही है. यूपी में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या अब दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं. शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 16 मरीज मिले. वहीं गुरुवार को कोरोना के 20 नए केस सामने आए थे. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 77 हो गई है.
रिपोर्ट में राज्य के 15 जनपद में कोरोना संक्रमण (up corona update) के मरीज पाए गए हैं. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं गुरुवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. मौजूदा समय में शहर में आठ एक्टिव केसों की संख्या है. इसके अलावा प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर में रिपोर्ट हुए हैं. यहां 24 घंटे में 6 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं मुजफ्फरनगर में 3 और लखनऊ में 2 पॉजिटिव केस की जानकारी मिली है.