उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में घटा संक्रमण, कोरोना के मिले 122 मरीज, दो की मौत - यूपी में कोरोना से 2 की मौत

यूपी में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. शनिवार को राज्य में 122 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. इसको लेकर बच्चों के आईसीयू जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

यूपी में कम हो रहे कोरोना के मामले
यूपी में कम हो रहे कोरोना के मामले

By

Published : Jul 3, 2021, 11:06 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में शनिवार को ढाई लाख के करीब कोरोना के टेस्ट किए गए. इस दौरान 122 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही दो मरीज की वायरस से जान चली गई. दोनों मरीज सीतापुर और चन्दौली के रहने वाले थे. 62 दिन से लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. एक दिन में 204 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई है. वर्तमान में 2 हजार 461 एक्टिव केस रह गए हैं.


0.06 फीसद रहीपॉजिटिविटी रेट

मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी रही है. इसके अलावा 24 घण्टे में जहां पॉजिटिविटी रेट 0.06 फीसद रह गई है, वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.

98.5 फीसद पर रिकवरी रेट

30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर तीन हजार से नीचे आ गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी थी, अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 फीसदी हो गई है.

37 जनपदों में दस से कम मिले, 36 जिलों में शून्य

राज्य के 36 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 37 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. 2 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं लखनऊ में सर्वाधिक 17 केस मिले.

80 फीसद डेल्टा वैरिएंट मिला

यूपी में 550 सैंपल की जीन सिक्वेंसिंग कराई गई. इन सैम्पल की जांच आईजीआईबी दिल्ली में हुई. इसमें किसी में डेल्टा प्लस की पुष्टि नहीं हुई. हालांकि 80 फीसद केस डेल्टा वैरिएंट के मिले. यूपी में दूसरी लहर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर रहा. वहीं डेल्टा प्लस का खतरा बना हुआ है. इसको लेकर अलर्ट है.

43 हजार 890 में हाई लेवल एंटीबॉडी

यूपी में सीरो सर्वे के तहत 62,500 सैंपल का टेस्ट कराया गया. इसमें 43 हजार 890 में हाई लेवल एंटीबॉडी मिली. इसके अलावा अप्रैल 2021 से 29 जून 2021 तक करीब 11 लाख संक्रमित हुए. इसमें से 70 फीसद में हाई लेवल एन्टीबॉडी मिली.

4 लाख 70 हजार को लगी डोज

यूपी में शनिवार को 4,852 साइट पर वैक्सीन लगाई गई. इन पर 4 लाख 70 हजार 860 डोज लगाई गई. सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण कराने वालों को ही टीका लगाया जा रहा है. अब तक कुल 3 करोड़ 25 लाख 41 हजार 242 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. ऑफलाइन पंजीकरण वालों को टीका नहीं लगाया जा रहा है.

इसे भी पढें:रक्षा मंत्री ने कोविड से दिवंगत पत्रकार और पार्टी नेताओं के घर पहुंचकर दी सांत्वना

ABOUT THE AUTHOR

...view details