लखनऊ: प्रदेश में शनिवार को ढाई लाख के करीब कोरोना के टेस्ट किए गए. इस दौरान 122 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही दो मरीज की वायरस से जान चली गई. दोनों मरीज सीतापुर और चन्दौली के रहने वाले थे. 62 दिन से लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. एक दिन में 204 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई है. वर्तमान में 2 हजार 461 एक्टिव केस रह गए हैं.
0.06 फीसद रहीपॉजिटिविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी रही है. इसके अलावा 24 घण्टे में जहां पॉजिटिविटी रेट 0.06 फीसद रह गई है, वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा.
98.5 फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर तीन हजार से नीचे आ गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी थी, अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.5 फीसदी हो गई है.
37 जनपदों में दस से कम मिले, 36 जिलों में शून्य
राज्य के 36 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 37 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. 2 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं लखनऊ में सर्वाधिक 17 केस मिले.
80 फीसद डेल्टा वैरिएंट मिला