लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, राज्य की राजधानी लखनऊ में संक्रमण टॉप पर बना हुआ है. ऐसे में पूर्व की तरह अस्पतालों को लेवल-वन, लेवल-टू, लेवल-थ्री कोविड अस्पताल में तब्दील करने की सलाह दी गई है. शुक्रवार सुबह 90 नए मरीज संक्रमण की चपेट में पाए गए गए हैं.
होली के दौरान संक्रमण के और तेज होने का खतरा है. गैर राज्यों से भारी तादाद में लोगों का आना जारी है. ऐसे सभी लोगों की रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर जांच कराई जा रही है. बावजूद संक्रमण दिनो दिन बढ़ रहा है. मंगलवार को प्रदेश के 65 जनपदों में जहां 638 नए मामले कोरोना के पाए गए थे वहीं बुधवार को 66 जनपदों में वायरस पहुंच गया. इनमें 24 घंटे में 737 मरीज पाए गए. गुरुवार को 67 जनपदों में 836 लोग वायरस की चपेट में मिले हैं. वहीं चार की मौत हो गई है 90 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है.
लखनऊ में वायरस का प्रकोप ज्यादा
लखनऊ में गुरुवार को 237 नए मरीज पाए गए हैं. एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को स्क्रीनिंग, टेस्टिंग अभियान को जोर देने को कहा गया है. साथ ही कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरतने का निर्देश दिए गए हैं. नगर निगम ने एक से अधिक केस मिलने वाले घरों में बैरिकेडिंग करना शुरू कर दिया है.
राज्य में बढ़ रहा कोरोना का कहर, मिले 90 नए मरीज - कोरोना वायरस
यूपी में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. होली के दौरान संक्रमण के और तेज होने का खतरा है. गैर राज्यों से भारी तादाद में लोगों का आना जारी है. ऐसे सभी लोगों की रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर जांच भी कराई जा रही है. लखनऊ में गुरुवार को 237 नए मरीज पाए गए हैं. एक मरीज की मौत हो गई.
डफरिन अस्पताल में डॉक्टर, कर्मी समेत 10 लोग वैक्सीनेशन के बाद पॉजिटिव आए हैं. एसीएमओ डॉ. एमके सिंह ने अस्पताल की ओपीडी बंद करने के निर्देश दिए हैं. उधर सीएमएस स्कूल के शिक्षक समेत उसके नौ पड़ोसी में वायरस मिला है. राज्य में 165 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया. अब तक कुल 8773 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वर्तमान में 5049 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. मरीजों का रिकवरी रेट लगातार घट रही है. ऐसे में प्रदेश के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. अस्पताल गत वर्ष की तरह बेडों की संख्या को बढ़ाने लगे हैं. राजधानी में एरा मेडिकल कॉलेज, आरएसएम व लोकबंधु अस्पताल को दोबारा कोविड अस्पताल बनाया गया है.
मार्च में ऐसे बढ़ा वायरस
यूपी में फरवरी में कोरोना पर नियंत्रण दिख रहा था मगर एक मार्च को राज्य में 87 मरीज पाए गए. इसके बाद दो मार्च को 105 मरीज मिले. तीन मार्च को 77, चार मार्च को 119, पांच मार्च को 128, छ: मार्च को 131, सात को 117, 8 मार्च को 103, 9 मार्च को 151, 10 मार्च को 128, 11 मार्च को 146, 12 मार्च को 167, 13 मार्च को 156, 14 मार्च को 178, 15 मार्च को 151, 16 मार्च को 228, 17 मार्च को 261, 18 मार्च को 321, 19 मार्च को 393, 20 मार्च 442 व 21 मार्च 496, 22 मार्च को 542, 23 मार्च को 638, 24 मार्च को 737, 25 मार्च 826 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है.