उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया कोरोना के प्रति जागरुक

राजधानी लखनऊ में कोरोना टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नाटक के जरिए लोगों के बीच कोरोना वैक्सीन के बारे में फैले भ्रम को दूर करने की कोशिश की गई.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरुक किया.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरुक किया.

By

Published : Jan 23, 2021, 10:38 PM IST

लखनऊ:राजधानी केमलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हमिरापुर गांव में लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए. नुक्कड़ नाटक सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के तत्वावधान में लोक कलाकारों ने प्रस्तुत किए. नाटक के माध्यम से कोरोना से बचने के तरीकों के बारे में लोगों को बताया गया. साथ ही कोरोना वैक्सीन के बारे में भी लोगों को जागरुक किया गया.

लोगों को दिए संदेश

लोक कलाकारों ने नाट्य प्रस्तुति के जरिए कोरोना से बचने के लिए मास्क, एक दूसरे से दो गज की दूरी और हाथों की स्वच्छता का सन्देश दिए. कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच जरूरी है और भ्रांतियों पर ध्यान न देने पर जोर दिया गया. नाटक के दौरान उपस्थित लोगों में से जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था उन्होंने बाद में मास्क, रुमाल, गमछे और दुपट्टे से अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढंक लिया.

वैक्सीनेशन के बारे में भी किया जागरुक

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि कोरोना की वैक्सीनेशन का सिलसिला 16 जनवरी से शुरू हो चुका है. कोरोना को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतनी है. हमिरापुर गांव की आशा कार्यकत्री संतोष कुमारी ने बताया कि नुक्कड़ नाटक को देखकर लोग जांच करवाने के लिए प्रेरित होंगे. हमें पहले से पता था कि वैक्सीन आ रही है लेकिन इतनी विस्तृत में जानकारी अब हो पाई है. इस तरह के नुक्कड़ नाटक और होने चाहिए.

मलिहाबाद सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, हमिरापुर गांव में एएनम रीता गौतम, आशा कार्यकत्री संगीता देवी, अभिनीत जैन, शाश्वत शुक्ला, खुशी शर्मा, राकेश कुमार, सिद्धांत श्रीवास्तव, विवेक रावत, सना अंसारी, बृजेश कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details