उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में तेजी से घट रहे कोरोना केस, जानने के लिए पढ़ें

यूपी में कोरोना के एक्टिव मामलों में तेजी से कमी आ रही है. पिछले 27 दिनों में उत्तर प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा की कमी आई है. इस प्रकार मौजूदा एक्टिव कोरोना मामलों में 44 फीसद से अधिक की कमी आई है.

no of corona active cases decreasing in up
no of corona active cases decreasing in up

By

Published : Oct 14, 2020, 7:00 PM IST

लखनऊ:कोरोना के कारण बेपटरी हुई लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे रास्ते पर आने लगी है. कोरोना वायरस का संक्रमण भी कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है. पिछले 27 दिनों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों में भारी गिरावट आई है. हालांकि सरकार अभी किसी भी तरह ढिलाई करने के मूड में नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रयास पहले की तरह ही जारी रखे जाएं.

तेजी से घटे कोरोना केस
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले में पिछले 26 दिनों से लगातार कमी आ रही है. प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 38038 है. 17 सितंबर को 68 हजार से अधिक एक्टिव इंफेक्शन के मामले थे, जिसमें वर्तमान में 30 हजार से ज्यादा की कमी आई है. इस प्रकार वर्तमान में एक्टिव मामलों में 44 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3033 नए केस
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार तक 24 घंटे में कुल एक लाख 51 हजार 367 सैंपल्स की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल एक करोड़ 21 लाख 92 हजार 619 सैंपल्स की जांच की गई है, जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3033 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 3662 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. कुल मिलाकर प्रदेश में अब तक तीन लाख 97 हजार 570 लोग पूरी तरह से उपचारित होकर ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 89.92 प्रतिशत पहुंच गया है.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल होम आइसोलेशन में 17 हजार 162 लोग हैं. वहीं अब तक कुल दो लाख 43 हजार 951 लोगों ने होम आइसोलेशन की सुविधा ली हैं, जिनमें से दो लाख 26 हजार 789 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन का समय पूरा कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details