लखनऊःसहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सोमवार को उप्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड लखनऊ के मुख्यालय भवन से बैंक की 13 नई शाखाओं का शुभारंभ किया. नई बैंक शाखाओं में फतेहपुर, मथुरा, गौतमबुद्धनगर, कानपुर देहात, कन्नौज, संभल, ज्योतिबा फूले नगर, हापुड़, अंबेडकर नगर, अमेठी, गोरखपुर, महराजगंज एवं औरैया का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर बैंक के सभापति तेजवीर सिंह, प्रमुख सचिव, सहकारिता बीएल मीणा, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (बैंकिंग) बी चन्द्रकला, शीर्ष सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष और विभागीय अधिकारी एवं बैंक के प्रबन्ध निदेशक वीके मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
सहकारिता मंत्री ने कहा कि बैंक की 27 शाखाएं पहले से ही संचालित हैं. 13 नई शाखाएं खुलने से अब यूपी में कुल 40 शाखाएं हो गई हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष 50 और अगले 5 वर्षों में यूपी में कुल 100 को-ऑपरेटिव बैंक की शाखाएं खोले जाने का लक्ष्य बनाया जा रहा है. राठौर ने कहा कि प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना सरकार की प्राथमिकता पर है. सहकारिता मंत्री ने निर्देश दिए कि 13 नई शाखाओं के माध्यम से 5 लाख नए खाते खोलने और अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचकर निक्षेपों और ऋण वितरण कराया जाए.