लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग इलाके में रविवार को दो पक्षों आशीष रावत व सुमित प्रजापति में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. मामला काफी बढ़ गया. इसके बाद इसकी सूचना सुमित के परिजन अमन प्रजापति ने अपने बहनोई भाजपा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति को दी. सूचना पाकर भाजपा विधायक जब अपनी ससुराल कुम्हार मंडी पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद लोगों ने विधायक के काफिले पर हमला बोल दिया. इस दौरान उन्होंने विधायक के गनर की वर्दी भी फाड़ दी.
इंस्पेक्टर पीजीआई केके मिश्रा ने बताया कि शाम करीब आठ बजे कुम्हार मंडी में अमन प्रजापति पर आशीष रावत ने मोहल्ले के 40-50 साथियों संग हमला बोल दिया था. अमन ने इसकी जानकारी अपने जीजा को दी थी. देर शाम भाजपा विधायक जब अपनी ससुराल पहुंचे, तो भाजपा विधायक पर वहां मौजूद लोगों ने हमला बोल दिया.