उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: भाजपा विधायक के काफिले पर हमला, गनर की फाड़ी वर्दी - Lucknow news

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के कुम्हार मंडी में रविवार देर शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक पर भी लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने विधायक की गनर की वर्दी फाड़ दी. पुलिस ने गनर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

Lucknow news
गनर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

By

Published : Aug 10, 2020, 12:25 PM IST

लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग इलाके में रविवार को दो पक्षों आशीष रावत व सुमित प्रजापति में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. मामला काफी बढ़ गया. इसके बाद इसकी सूचना सुमित के परिजन अमन प्रजापति ने अपने बहनोई भाजपा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति को दी. सूचना पाकर भाजपा विधायक जब अपनी ससुराल कुम्हार मंडी पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद लोगों ने विधायक के काफिले पर हमला बोल दिया. इस दौरान उन्होंने विधायक के गनर की वर्दी भी फाड़ दी.

इंस्पेक्टर पीजीआई केके मिश्रा ने बताया कि शाम करीब आठ बजे कुम्हार मंडी में अमन प्रजापति पर आशीष रावत ने मोहल्ले के 40-50 साथियों संग हमला बोल दिया था. अमन ने इसकी जानकारी अपने जीजा को दी थी. देर शाम भाजपा विधायक जब अपनी ससुराल पहुंचे, तो भाजपा विधायक पर वहां मौजूद लोगों ने हमला बोल दिया.

गनर की तहरीर पर केस दर्ज

पीजीआई इंस्पेक्टर ने कहा कि विधायक के गनर की तहरीर पर पुलिस ने मनीष, आशीष, सनी और अन्य कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. दूसरे पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर दूसरे पक्ष की तरफ से भी एफआईआर दर्ज की जाएगी. जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details