उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Convocation of Lucknow University : पद्मश्री अनूप जलोटा समेत कई बुद्धजीवियों को मिलेगी मानद उपाधि

By

Published : Jan 18, 2023, 3:56 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय का 65वां दीक्षांत समारोह (Convocation of Lucknow University) 21 जनवरी को आयोजित होगा. इस बार जेनोवा बायो बायोफार्मास्यूटिकल लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. संजय सिंह, इंटेल इंडिया की हेड निवृति राय एवं वरिष्ठ गायक एवं संगीतज्ञ पद्मश्री अनूप जलोटा को मानद उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति की गई है.

c
c

लखनऊ : 21 जनवरी को आयोजित हो रहे हैं 65वें दीक्षांत समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय डॉक्टर संजय सिंह को मानद उपाधि से सम्मानित करेगा. लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से राजभवन को मानद उपाधि के लिए भेजे गए तीन नामों में से डॉक्टर संजय सिंह के नाम पर सहमति प्रदान की है. 65वें दीक्षान्त समारोह में जेनोवा बायो बायोफार्मास्यूटिकल लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. संजय सिंह, इंटेल इंडिया की हेड निवृति राय एवं वरिष्ठ गायक एवं संगीतज्ञ पद्मश्री अनूप जलोटा को मानद उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति की गई है.

गायक एवं संगीतज्ञ पद्मश्री अनूप जलोटा

लखनऊ विश्वविद्यालय ने उक्त प्रस्तावित नामों में से किसी एक विशिष्ट व्यक्ति को विश्वविद्यालय की परिनियमावली में निहित प्राविधानानुसार कुलाधिपति के अनुमोदनों के लिए भेज दिया था. जिस पर निर्णय लेते हुए कुलाधिपति ने डॉक्टर संजय सिंह को मानद उपाधि प्रदान करने की संस्तुति की है. डॉ. संजय सिंह एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की कंपनी जेनोवा बायो फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक हैं. वह वर्ष 2006 से जेनोवा से जुड़े हुए हैं. जेनोवा में उनकी वैज्ञानिक विशेषज्ञता ने जानलेवा बीमारियों के इलाज के लिए कई नवाचार किए हैं. डॉक्टर सिंह मौजूदा समय में कई महत्वपूर्ण कमेटियों के सदस्य जिसमें साइंटिफिक एडवाइजरी बोर्ड ऑफ नेशनल सेंटर ऑफ सेल साइंस (एनसीसीएस) पुणे, रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च (सीएसआईआर-आईआईटीआर) लखनऊ, नेशनल कमिटी फॉर बायो टेक्नोलॉजी कनफेडरेशन ऑफ इंडिया (सीआईआई) नई दिल्ली के सदस्य है.

इसके अलावा वह इंडो-यूएस वैक्सीन एक्शन प्रोग्राम (विएपी) आमंत्रित सदस्य के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने अमेरिकी मानव और स्वास्थ्य सेवा विभाग से कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें से कुछ में वर्ष 2005 में 'विशेष अधिनियम या सेवा पुरस्कार' और 2004 में 'कर्मचारी पहचान पुरस्कार' शामिल हैं. डॉ. सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय से विज्ञान (जैव रसायन) में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है. इसके अलावा उन्होंने सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) लखनऊ से बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी की है. लखनऊ विश्वविद्यालय का 65 वां दीक्षांत समारोह 21 जनवरी को सीतापुर रोड स्थित नवीन परिसर में आयोजित होगा. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि इसरो के भू डायरेक्टर के कस्तूरीरंगन शामिल हो रहे हैं. समारोह में 109 छात्रों को 188 मेडल प्रदान किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : Electric Bus Fare : इलेक्ट्रिक बसों का किराया बढ़ने से बढ़ी सिटी बस की आय, कम हुई यात्रियों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details