लखनऊ : 21 जनवरी को आयोजित हो रहे हैं 65वें दीक्षांत समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय डॉक्टर संजय सिंह को मानद उपाधि से सम्मानित करेगा. लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से राजभवन को मानद उपाधि के लिए भेजे गए तीन नामों में से डॉक्टर संजय सिंह के नाम पर सहमति प्रदान की है. 65वें दीक्षान्त समारोह में जेनोवा बायो बायोफार्मास्यूटिकल लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. संजय सिंह, इंटेल इंडिया की हेड निवृति राय एवं वरिष्ठ गायक एवं संगीतज्ञ पद्मश्री अनूप जलोटा को मानद उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति की गई है.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने उक्त प्रस्तावित नामों में से किसी एक विशिष्ट व्यक्ति को विश्वविद्यालय की परिनियमावली में निहित प्राविधानानुसार कुलाधिपति के अनुमोदनों के लिए भेज दिया था. जिस पर निर्णय लेते हुए कुलाधिपति ने डॉक्टर संजय सिंह को मानद उपाधि प्रदान करने की संस्तुति की है. डॉ. संजय सिंह एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की कंपनी जेनोवा बायो फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक हैं. वह वर्ष 2006 से जेनोवा से जुड़े हुए हैं. जेनोवा में उनकी वैज्ञानिक विशेषज्ञता ने जानलेवा बीमारियों के इलाज के लिए कई नवाचार किए हैं. डॉक्टर सिंह मौजूदा समय में कई महत्वपूर्ण कमेटियों के सदस्य जिसमें साइंटिफिक एडवाइजरी बोर्ड ऑफ नेशनल सेंटर ऑफ सेल साइंस (एनसीसीएस) पुणे, रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च (सीएसआईआर-आईआईटीआर) लखनऊ, नेशनल कमिटी फॉर बायो टेक्नोलॉजी कनफेडरेशन ऑफ इंडिया (सीआईआई) नई दिल्ली के सदस्य है.