लखनऊ :जिले के मेमौरा स्थित वायु सेना स्टेशन में 162वें फाइटर कंट्रोलर कोर्स का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. इस दीक्षांत समारोह का आयोजन पाठ्यक्रम की समाप्ति पर किया गया था, जो छह जुलाई को शुरू हुआ था. 16 भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने सफलतापूर्वक कोर्स को पूरा किया और फाइटर कंट्रोलर बैज अर्जित किए.
फ्लाइंग ऑफिसर नवनीत मिश्रा को मिली ये खास ट्रॉफी - 162वें फाइटर कंट्रोलर कोर्स का दीक्षांत समारोह
राजधानी लखनऊ में वायु रक्षा कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर फ्लाइंग ऑफिसर नवनीत मिश्रा को ‘वायु ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य वायु कमान ट्रॉफी’ प्रदान की गई.
![फ्लाइंग ऑफिसर नवनीत मिश्रा को मिली ये खास ट्रॉफी convocation of 162nd fighter controller course in air defense college lucknow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9921910-thumbnail-3x2-i.jpg)
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता एयर वाइस मार्शल बी साजु, सहायक वायु सेना अध्यक्ष एयर स्टाफ ऑपरेशन (वायु रक्षा), वायु सेना मुख्यालय ने की. इस अवसर पर वायु रक्षा कॉलेज के कमान अधिकारी विंग कमांडर अमित शर्मा ने कोर्स के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. समारोह में एयर वाइस मार्शल बी साजु ने मेधावी प्रशिक्षुओं को पुरस्कार एवं पदक प्रदान किए. कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग ऑफिसर नवनीत मिश्रा को ‘वायु ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य वायु कमान ट्रॉफी’ प्रदान की गई.
ये अधिकारी रहे उपस्थित
दीक्षांत समारोह के इस मौके पर वायु सेना स्टेशन मेमौरा के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन आदित्य प्रकाश सिंह व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.