लखनऊ: किसी नेत्रहीन व्यक्ति के लिए दुनिया देखने का सपना ही उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा सुख होता है, इसीलिए नेत्रदान को महादान कहा गया है. इस सिलसिले में भारत सरकार द्वारा हर वर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक 'नेत्रदान पखवाड़े' का आयोजन किया जाता है, जिसमें कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते है. इस बार कोविड-19 के संक्रमण के चलते नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए उत्तर प्रदेश का कम्युनिटी आई बैंक कुछ नई तरकीबें लेकर आया है.
यूपी कम्युनिटी का आई बैंक लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में पांचवें तल पर स्थित है. यह आई बैंक आंखों की पुतलियों से संबंधित बीमारियों का इलाज करने और लोगों को रोशनी देकर नया जीवन देने का काम करता है. इसके बेहतरीन काम को देखते हुए यूपी कम्युनिटी आई बैंक को एशिया का सबसे अच्छा आई बैंक माना गया है.
हर साल नहीं हो पाता एक लाख आई ट्रांसप्लांट
यूपी कम्युनिटी आई बैंक के डायरेक्टर डॉक्टर अरुण शर्मा बताते हैं कि भारत भर में लगभग 22 लाख ऐसे लोग हैं, जिन्हें आंखों की पुतली से संबंधित बीमारी होती है और उन्हें नई पुतलियों की जरूरत होती है. अगर उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यह आंकड़ा लगभग दो लाख लोगों का है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के अनुसार हर वर्ष 1 लाख आई ट्रांसप्लांट होने चाहिए, लेकिन असलियत में यह नहीं हो पा रहा है. अगर वर्ष 2019 की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में सिर्फ 30 हजार आई ट्रांसप्लांट ही हुए हैं. एक दु:खद बात यह है कि जब आई ट्रांसप्लांट के इन आंकड़ों तक हम नहीं पहुंच पाते हैं तो हर वर्ष मरीजों की संख्या 30 से 50 हजार तक बढ़ जाती है.
नेत्रदान को लेकर समाज में है कई भ्रांतियां
डॉ. अरुण शर्मा बताते हैं कि हमारे समाज में नेत्रदान से सम्बन्धित कई भ्रांतियां लोगों के जहन में बैठी हुई है, जिसकी वजह से लोग ब्रेन डेड व्यक्ति या फिर मृत व्यक्ति के भी नेत्रदान करने से हिचकते हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को लगता है कि यदि नेत्रदान करवा देंगे तो उनका चेहरा खराब हो जाएगा या फिर 'अगर मैं नेत्रदान कर दूंगा तो अगले जन्म में मुझे आंखें नहीं मिलेंगी' और इसी तरह की कुछ अन्य भ्रांतियां भी फैली हुई है. इसके उलट सच्चाई यह है कि जब भी किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो 6 घंटे के अंदर उस व्यक्ति की आंखों की सिर्फ पुतलियों को ही निकालकर सहेजा जाता है और अगले 14 दिनों के भीतर किसी जरूरतमंद में यह पुतलियां लगाकर उन्हें आंखों की रोशनी दी जा सकती है.