उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंजीनियरों के कार्यक्रम में चेयरमैन ने कहा-कॉरपोरेशन की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं, कार्य संस्कृति में सुधार के दिए निर्देश - Convention of Engineers

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का 76वें वार्षिक महाधिवेशन गुरुवार को आयोजित किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल ने कर्मचारियों को नसीहत दी और घाटे से उबरने के लिए कार्य संस्कृति में सुधार लाने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 12:33 PM IST

लखनऊ में आयोजित हुआ राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का 76वां वार्षिक महाधिवेशन . देखें खबर

लखनऊ : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के 76 में वार्षिक महाधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल ने इंजीनियरों को अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाने की नसीहत दी है. चेयरमैन ने कहा कि आप सब लोग इस बात से अवगत है कि कॉरपोरेशन की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. हम लोग लगातार घाटे में चल रहे हैं. हम सब लोगों को मिलकर कॉर्पोरेशन की आर्थिक स्थिति को सुधारने की आवश्यकता है. इसके लिए प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाना पड़ेगा. बिना कार्य संस्कृति को बदले कॉर्पोरेशन की स्थिति सुधर नहीं सकती. जब तक आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं होता है तब तक चाहते हुए भी हम अपने कार्मिकों को कोई आर्थिक लाभ देने की स्थिति में नहीं हैं.

विद्युत अभियंताओं का वार्षिक अधिवेशन.

कॉरपोरेशन की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं :वर्तमान में केंद्र सरकार की नीतियों में जो लगातार बदलाव हो रहे हैं उसके आधार पर यह कहना मुश्किल है कि सरकार कितने दिनों तक घाटे में चल रहे इस विभाग को आर्थिक मदद करेगी? हमें उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ शत प्रतिशत बिलिंग और सही बिल समय से उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. जूनियर इंजीनियर संगठन की मांगों पर अध्यक्ष ने कहा कि आपके केंद्रीय अध्यक्ष /महासचिव से इस संदर्भ में लगातार बात हो रही है. आगे भी चर्चा करके इन मांगों को पूरा किया जाएगा.


विद्युत अभियंताओं का वार्षिक अधिवेशन.



हड़ताल के दौरान निलंबित कर्मचारी बहाल होंगे : संगठन के संरक्षक इंजीनियर सतनाम सिंह ने अध्यक्ष के सामने मांग रख की हड़ताल के दौरान जिन कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई उन्हें बहाल कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि पाॅवर काॅरपोरेशन में आपके आने के बाद हमारे सदस्यों के चेहरों पर थोड़ी मुस्कान आई है, लेकिन काफी बड़ी संख्या में हमारे सदस्य हड़ताल के दौरान निलंबित हुए हैं अगर आज उनकी बहाली हो गई होती तो सदन का माहौल अलग ही होता. सतनाम सिंह ने कहा कि अध्यक्ष ने मुझे आश्वासन दिया है कि सभी निलंबित कार्मिकों पर जल्द निर्णय लेंगे. सभा को संबोधित करते हुए जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जयप्रकाश ने चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल का सभी निलंबित सदस्यों पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिए जाने पर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. सदन में उपस्थित सभी सदस्यों से हाथ उठाकर यह संकल्प लिया कि आप सब लोग फील्ड में जाकर दोगुनी ऊर्जा से कार्य करेंगे और एकमुश्त समाधान योजना को सफल बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग करेंगे. संगठन के केंद्रीय महासचिव इंजीनियर जीबी पटेल ने मुख्य अतिथि के सामने संगठन की समस्याओं और मांगों को बहुत ही प्रभावी तरीके से रखा. सभा का संचालन केंद्रीय महासचिव इंजीनियर जीबी पटेल ने किया.

यह भी पढ़ें : 24 घंटे बिजली देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा विभाग : ऊर्जा राज्य मंत्री

सरकार पहली बार लाई खास स्कीम, पर 14 जिलों के कटियाबाजों को समझ नहीं आई, जानिए क्या है माजरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details