लखनऊ:ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पूर्व मेंबर मौलाना सलमान नदवी को नदवातुल उलमा से उम्र का हवाला देकर रिटायर कर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसके बाद मौलाना सलमान नदवी ने बोर्ड पर अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए इसको अपने खिलाफ एक साजिश करार दिया है. मौलाना सलमान नदवी ने नदवा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कह के हड़कंप मचा दिया है.
ईटीवी भारत से बात करते सलमान नदवी. मौलाना सलमान नदवी इस्लामिक स्कॉलर पर अपनी एक अलग पहचान रखते हैं, लेकिन विवादों से उनका पुराना नाता रहा है. सलमान नदवी कभी 'अबु बक्र अल बगदादी' को पत्र लिखकर विवादों में आए तो कभी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से अलग होकर अपने बयानों से. वहीं अब एशिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले इस्लामिक शिक्षण संस्थान नदवा कॉलेज से अपने रिटायरमेंट को लेकर नदवा प्रशासन के खिलाफ मौलाना सलमान नदवी ने मोर्चा खोल दिया है. मौलाना सलमान नदवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि नदवा कॉलेज में उनसे भी उम्रदराज शिक्षक मौजूद हैं, लेकिन मुझे उम्र का हवाला देकर रिटायर किया गया है.
मौलाना सलमान नदवी ने अपने जबरन रिटायरमेंट पर कहा कि सऊदी अरब की सरकार का विरोध और बाबरी मस्जिद पर उनके द्वारा दिये गए बयानों की वजह से नदवा प्रशासन उनको रिटायर करने पर अड़ा है, जिसके खिलाफ मौलाना सलमान नदवी अब कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. सलमान नदवी ने कहा कि पहले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से मुझे बाहर किया गया और अब नदवा से भी बाहर करने की साजिश हो रही है. सलमान नदवी ने पर्सनल लॉ बोर्ड पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या भूमि विवाद पर बोर्ड की हार का बदला मुझसे लिया जा रहा है, क्योंकि वह उसके खिलाफ बोलते रहे हैं.
17 नवंबर को बोर्ड की होने वाली बैठक पर भी बोले सलमान नदवी
अयोध्या भूमि विवाद के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करने को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एक अहम बैठक 17 नवंबर को होनी है, जिसमें रिव्यू पेटिशन को लेकर निर्णय लिया जाना है. वहीं इस बैठक पर मौलाना सलमान नदवी ने कहा कि यह हारे हुए और बीमार लोगों की बैठक है, जो पहले ही शिकस्त खा चुके हैं और अब बातें बनाने आ रहे कि रिव्यू पेटिशन दाखिल करना है. मौलाना ने कहा कि बोर्ड से जुड़े ओवैसी और जफरयाब जिलानी पुनर्विचार याचिका पर अड़े हैं, जबकि पर्सनल लॉ बोर्ड के ज्यादातर सदस्य इस बात के खिलाफ हैं.