जयपुर:देश में आज जिस विवाद पर सबकी नजर है वह है राजस्थान के यूपी बॉर्डर पर खड़ी कांग्रेस की वह 500 बसें जिन्हें अनुमति नहीं दी जा रही है. इन बसों की अनुमति को लेकर पिछले दो दिन में सियासी पारा पूरी तरह से चरम पर पहुंच चुका है. कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच बयानों के बाण भी जमकर छोड़े जा रहे हैं, लेकिन इससे इतर यह भी रोचक तथ्य सामने आया है कि अब तक राजस्थान से यदि सर्वाधिक प्रवासी किसी राज्य में गए हैं तो वो है उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश में अब तक 55 हजार 985 मजदूरों को राजस्थान रोडवेज की बसों में बैठा कर भेजा गया है, जबकि 49 हजार 498 की संख्या के साथ मध्य प्रदेश दूसरा राज्य है.
ऐसे में जहां एक ओर जमकर राजनीति हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से भेजी जा रही बसों को किसी तरीके की कोई दिक्कत नहीं है. 19 मई को ही जब यह विवाद अपने चरम पर था तो राजस्थान प्रशासन की ओर से भेजी गई 31 बसों में उत्तर प्रदेश के श्रमिक गए हैं.
पढ़ें-बस पॉलिटिक्स पर अपनी ही पार्टी पर बिफरीं कांग्रेस MLA अदिति सिंह
राजस्थान में बसों के परिवहन की स्थिति
राजस्थान रोडवेज ने 26 मार्च से 31 मार्च तक फेज वन में 1 लाख 25 हजार प्रवासी श्रमिकों को राजस्थान के विभिन्न राज्यों के बॉर्डर और बॉर्डर से राजस्थान के जिलों तक बसों की सुविधा प्रदान की थी. 31 मार्च से 14 मई तक फेस दो में 1 लाख 40 हजार श्रमिकों, प्रवासियों और विद्यार्थियों को राजस्थान से बाहर और राजस्थान की सीमा के अंदर जिलों तक बसों की सुविधा प्रदान की गई. अब तक राजस्थान रोडवेज की बसों से कुल 2 लाख 65 हजार श्रमिकों को राजस्थान से बाहर और राजस्थान की सीमा के अंदर जिलों तक बसों की सुविधा दी गई है.
यह है प्रवासी श्रमिकों के आने और जाने का क्रम
राजस्थान सरकार ने प्रवासी श्रमिकों और राजस्थानी लोगों की वापसी के लिए कॉल सेंटर बनाया था, जिसमें 19 मई तक 22 लाख 52 हजार 200 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. इनमें से प्रदेश से बाहर जाने वाले 10 लाख 42 हजार 706 लोग हैं, तो वहीं अन्य राज्यों से राजस्थान में आने वाले 12 लाख 9 हजार 494 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.
श्रमिकों का आने का और जाने का सिलसिला
राजस्थान में अब तक 1 लाख 71 हजार 993 श्रमिकों और प्रवासियों को विभिन्न राज्यों में भिजवाया जा चुका है. वहीं 6 लाख 27 हजार 136 श्रमिकों और प्रवासियों को वापस लाया गया है, जिनमें से 2 लाख 55 हजार 924 सिरोही बॉर्डर से, 10 हजार 393 उदयपुर बॉर्डर से, 1 लाख 18 हजार 292 डूंगरपुर बॉर्डर से और 49 हजार 909 जालोर बॉर्डर से और बाकी अन्य जिलों से प्रवेश हुए हैं.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में अब तक 55 हजार 985 श्रमिकों को उत्तर प्रदेश वापस भिजवाया जा चुका है और 13 हजार 365 राजस्थानी प्रवासी और श्रमिकों को राजस्थान में ला चुके हैं. ऐसे में अब तक उत्तर प्रदेश वह राज्य है जहां राजस्थान से सबसे ज्यादा श्रमिक गए हैं.