लखनऊ: राष्ट्रीय महिला आयोग ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस से शिकायत की है. बीते दो दिन पहले अखिलेश यादव ने नूपुर शर्मा पर ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि 'सिर्फ मुख को नहीं, शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा मिलनी चाहिए'. इस पर महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आपत्ति जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अखिलेश यादव के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. अखिलेश यादव आम जनता को नुपूर शर्मा पर हमला करने के लिए उकसा रहे है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. आयोग ने यूपी पुलिस से अखिलेश यादव पर भारतीय दंड संहिता की धारा 509 और 504 लगाए जाने और तीन दिनों के भीतर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
इस मामले में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम का कहना है राष्ट्रीय महिला आयोग के पास शिकायत की गई होगी, तभी उन्होंने कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल राज्य महिला आयोग के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. शिकायत मिलने पर महिला के आत्मसम्मान के हित में आवाज जरूर उठाई जाएगी.