उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उर्दू अकादमी के सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में विवाद, पूर्व मंत्री का नाम गायब करने का आरोप - लखनऊ का समाचार

उर्दू भाषा के उत्थान और उर्दू जबान से जुड़े लोगों की मदद के लिए यूपी में संचालित होने वाली यूपी उर्दू अकादमी में विवाद खड़ा हो गया है. अकादमी की पूर्व अध्यक्ष और नवगठित समिति के बीच विवाद पैदा हुआ है.

सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में विवाद
सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में विवाद

By

Published : Oct 26, 2021, 8:08 PM IST

लखनऊः यूपी उर्दू अकादमी की पूर्व अध्यक्ष और नवगठित समिति के बीच विवाद पैदा हो गया है. उर्दू अकादमी में संचालित होने वाली कम्यूटर सेंटर का नाम पूर्व मंत्री डॉक्टर शीमा रिजवी के नाम पर है. लेकिन बीते दिनों अकादमी में कम्यूटर सेंटर के सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री के नाम को गायब करने का आरोप लगा है. जिस पर पूर्व चेयरमैन ने ऐतराज जताते हुए निंदा जाहिर की है.

उर्दू अकादमी की पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर आसिफा जमानी ने अपने कार्यकाल के दौरान उर्दू अकादमी में संचालित होने वाली कम्प्यूटर सेंटर का नाम पूर्व मंत्री और भाजपा नेता डाक्टर शीमा रिज़वी के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया था. जिसपर पिछली समिति ने सर्वसहमति से मुहर लगाते हुए कम्प्यूटर सेंटर का नाम शीमा रिज़वी कम्प्यूटर सेंटर रख दिया. हाल ही में उर्दू अकादमी की नई समिति का गठन योगी सरकार द्वारा किया गया है. बीते दिनों शीमा रिज़वी कम्प्यूटर सेंटर के साल 2021 के सर्टिफिकट वितरण कार्यक्रम में शीमा रिज़वी का नाम नहीं होने से पूर्व चेयरमैन ने सख्त ऐतराज जताते हुए निंदा की है.

सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में विवाद

इसे भी पढ़ें- 2 एयरपोर्ट पूर्वी यूपी के विकास को देंगे डबल उड़ान, 7 साल में गोरखपुर और कुशीनगर से हवाई सेवा बड़ी सौगात

स्वर्गीय शीमा रिज़वी यूपी में समाज कल्याण, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री के साथ सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स की स्वतंत्र प्रभार मंत्री के साथ दो बार विधान परिषद की सदस्य भी रहीं हैं. शीमा रिज़वी आवास विकास नगर निगम की अनियमितताएं समिति की सभापति भी रह चुकी हैं. विधान परिषद की अवशासन समिति की सदस्य के साथ शीमा रिज़वी याचिका समिति की भी सदस्य रहीं हैं. उर्दू अकादमी की पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर आसिफा जमानी की बेटी शीमा रिज़वी कई महत्वूर्ण पदों पर रही हैं. आसिफा जमानी ने कहा कि शीमा रिज़वी की कोशिशों से ही उर्दू अकादमी में कम्प्यूटर सेंटर बनाया गया था. जिसको बाद में उनके नाम पर रखा गया. लेकिन कम्प्यूटर सेंटर के ही सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम से शीमा रिज़वी का नाम गायब करना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदाजनक है.
उर्दू अकादमी के सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details