उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने बंद कराया काम - सदर कोतवाली कन्नौज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 42 साल पुराने मंदिर पर अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि कब्जेदार ने मंदिर के चारो ओर बाउंड्री करके कब्जा कर लिया है. ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर काम बंद कराए जाने की मांग की है.

मंदिर पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद
मंदिर पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद

By

Published : Dec 3, 2020, 8:04 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली के अंर्तगत मेंहदीघाट चौकी क्षेत्र के मियांगंज गांव में करीब 42 साल पुराने मंदिर पर अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इससे गांव में तनाव की स्थित बनी हुई है. आरोप है कि कब्जेदार ने मंदिर के चारो ओर बाउंड्री करके कब्जा कर लिया है. ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर काम बंद कराए जाने की मांग की है. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने काम को बंद करवा दिया है.

जानें पूरा मामला
दरअसल सदर कोतवाली के मेंहदीघाट चौकी क्षेत्र के मियांगंज गांव के चौराहे पर स्थित स्वामी भजना नन्द इंटर कॉलेज के पास करीब 42 साल पुराना चौमुखी शिव जी का मंदिर है. बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण सन् 1972 में ग्राम प्रधान रामशंकर गुप्ता और गांव के ही दस लोगों ने चंदा एकत्र करके बनवाया था. मंदिर में लगे शिलापट्ट में भी निर्माण कराने वालों के नाम अंकित हैं. मंदिर के पड़ोस में ही रामशंकर वर्मा का मकान है. वह कई सालों से मन्दिर की देख रेख कर रहे है. रामशंकर वर्मा ने मंदिर के चारों तरफ बाउंड्रीवॉल भी करवा ली थी.

बुधवार को मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर कई ग्रामीणों ने विरोध कर काम बंद करवा दिया. इससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन फानन में काम बंद करवा दिया. बाद में करीब 100 लोगों ने हस्ताक्षर करके पुलिस को तहरीर दी. ग्रामीणों ने बाउंड्रीवॉल को गिराए जाने की मांग की है.

इस मामले में मेंहदीघाट चौकी प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही तनाव को देखते हुए पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details