उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: वीवीआईपी गेस्ट हाउस की दीवारों पर लगे विवादित पोस्टर - teachers recruitment scam

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वीवीआईपी गेस्ट हाउस की दीवारों पर विवादित पोस्टर लगाए गए हैं. हालांकि पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद इन पोस्टरों को हटा दिया गया है.

विवादित पोस्टर
विवादित पोस्टर

By

Published : Jun 16, 2020, 3:46 PM IST

लखनऊ: पशुधन विभाग के टेंडर घोटाला और शिक्षक भर्ती घोटाले में एसटीएफ की ओर से आरोपी अनिल राय और चंद्रमा यादव की फोटो वाले पोस्टर मंगलवार को वीवीआईपी गेस्ट हाउस के सामने लगे पाए गए. पोस्टर में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री की फोटो होने की वजह से पुलिस ने तत्काल इसे हटा दिया.

प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती और पशुधन विभाग में टेंडर घोटाले को लेकर लगाए गए पोस्टरों में योगी सरकार के ऊपर निशाना साधा गया है. राजधानी के वीवीआईपी गेस्ट हाउस के बाहर रात में लगाए पोस्टरों को सुबह देखा गया. इन 10 विवादित पोस्टरों में पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति या संस्था का नाम शामिल नहीं है, लेकिन एक दिन पहले कांग्रेस ने मीडिया में जो फोटो जारी किया है, उनका इस्तेमाल ही इन पोस्टरों में किया गया है.

पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पशुधन विभाग घोटाले के आरोपी अनिल राय और शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी बनाए गए चंद्रमा यादव का वह पोस्टर शामिल है, जिसमें कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की फोटो का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद तत्काल पोस्टर हटा दिए गए हैं. लेकिन इस तरह के पोस्टर विभिन्न शहरों में लगाए जाने की जानकारी मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details