लखनऊ: राजधानी की दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. दोनों लोकसभा सीटों पर सुविधाजनक और सुरक्षित मतदान कराने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को लगाया गया है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं. निर्वाचन कार्य और सुरक्षा व्यवस्था पर पुख्ता नजर रखने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है. यह कंट्रोल रूम जिले में होने वाली चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेगा.
लखनऊ: मतदान जारी, हर चुनावी गतिविधि पर नजर रखेगा कंट्रोल रूम - उप जिला निर्वाचन अधिकारी
राजधानी की दो लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो जिले में होने वाली चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेगा.
चुनावी गतिविधि पर कंट्रोल रूम नजर रख रहा है.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी:
- कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है.
- कई बूथ पर ईवीएम की खराब होने की सूचना मिली थी.
- तत्काल प्रभाव से ईवीएम को ठीक कराया गया.
- सुबह 9:00 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ है.
कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए जारी हुए नंबर:
- जिले में होने वाली किसी भी घटना की सूचना सबसे पहले कंट्रोल रूम को प्राप्त होगी.
- कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए दो फोन नंबर 0522 2613402, 0522 2613406 जारी किए गये हैं.
- साथ ही वोटर हेल्पलाइन 1950 को भी कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है.
- ऐसे में किसी भी मतदान केंद्र या बूथ पर कोई समस्या होने पर इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.