लखनऊ: राजधानी में सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पूरा नियंत्रण पा लिया है और अब गिरफ्तारियां शुरू हो गई हैं. इस पूरी घटना पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि हम फ्लैग मार्च कर रहे हैं. साथ ही बताया कि पुलिस बराबर अराजक तत्वों पर निगरानी बनाए हुए है. दरअसल सीएए को लेकर लोग सीतापुर रोड स्थित खदरा के पास विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे थे.
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पाया नियंत्रण
- जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का कहना है कि अभी सारी चीजें नियंत्रण में है.
- जल्द ही कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के क्षेत्र में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
- प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव किया था.
- पुलिस ने भी जवाब में प्रदर्शनकारियों पर बल का प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े थे.
- लखनऊ में कई जगह आगजनी और पथराव की भी घटना सामने आ रही हैं.