उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहकारी चीनी मिलों में 93 पदों पर होगी संविदा की भर्ती

सहकारी चीनी मिलों में 93 पदों पर संविदा की भर्ती होगी. आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है. इन भर्तियों पर अभ्यर्थी अब 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर. भूसरेड्डी ने इसकी जानकारी दी है.

93 पदों पर होगी संविदा की भर्ती
93 पदों पर होगी संविदा की भर्ती

By

Published : Jun 6, 2021, 9:12 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड में संविदा के आधार पर लिए जाने वाले कर्मियों के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 जून कर दी गई है. अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर. भूसरेड्डी ने इसकी जानकारी दी.




समूह 'क' के पदों पर इस इस वेबसाइट पर होंगे आवेदन

उन्होंने बताया कि सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड एवं सहकारी चीनी मिलों में समूह 'क' के पदों पर संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर संगत वेतन पर प्रधान प्रबंधक, मुख्य रसायन विद, मुख्य अभियंता, मुख्य लेखाकार, मुख्य गन्ना अधिकारी एवं आसवनी प्रबंधक सहित कुल 93 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. अपर प्रमुख सचिव भूसरेड्डी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी संघ की वेबसाइट www.upsugarfed.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.




शाम पांच बजे तक कर सकते हैं आवेदन

उन्होंने बताया कि 15 जून की शाम पांच बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं. इस संबंध में अन्य दिशा-निर्देश, नियम व शर्तें पूर्ववत रहेंगी. बता दें कि सहकारी चीनी मिल संघ में पिछले काफी दिनों से किसी तरह की कोई भर्ती नहीं हुई है जिसके चलते कार्य सही समय पर सम्पन्न नहीं हो पा रहे हैं. संविदा पर भर्ती कर कार्यों को गति देने के लिए सहकारी चीनी मिल संघ में यह फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details