लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी आने वाले 27 अक्टूबर को प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं. संविदा कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन प्रदेश स्तर पर किया जाएगा और इसमें कई अभियान चरणबद्ध तरीके से चलाए जाएंगे.
नौकरी बचाने को धरना प्रदर्शन
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी 27 सितंबर को इको गार्डन में धरना देंगे. अपनी नौकरी बचाने के लिए लगभग 10,000 संविदा कर्मचारी 20 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. इसके तहत 20 से 24 सितंबर तक कर्मचारी काला फीता बांधकर कार्य करेंगे. वहीं 25 से 26 सितंबर तक इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर 2 घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे. 27 को धरना प्रदर्शन के बाद भी अगर बात नहीं बनी तो 30 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत संविदा कर्मियों की नौकरी 31 मार्च 2019 को खत्म की जा चुकी है. वहीं यूपीएचएसपी प्रोजक्ट में कार्यरत लगभग 5,000 कर्मचारियों की सेवाएं और प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया के तहत हॉस्पिटल में कार्यरत लगभग 400 कर्मचारियों की सेवाएं 30 सितंबर को समाप्त हो रही हैं.