उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: स्वास्थ विभाग के संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मी 27 को देंगे धरना - लखनऊ समाचार

यूपी के लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग में तैनात संविदा कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन की तैयारी की है. दरअसल, कुछ कर्मचारियों की सेवा को समाप्त कर दिया गया है और कुछ की 30 सितंबर को समाप्त हो जाएगी. अपनी नौकरी को बचाने के लिए ये कर्मचारी लखनऊ के इको गार्डेन में प्रदर्शन करेंगे.

स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों का धरना

By

Published : Sep 18, 2019, 11:46 AM IST

लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी आने वाले 27 अक्टूबर को प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं. संविदा कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन प्रदेश स्तर पर किया जाएगा और इसमें कई अभियान चरणबद्ध तरीके से चलाए जाएंगे.

इको गार्डेन में धरना देंगे संविदा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी

नौकरी बचाने को धरना प्रदर्शन
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी 27 सितंबर को इको गार्डन में धरना देंगे. अपनी नौकरी बचाने के लिए लगभग 10,000 संविदा कर्मचारी 20 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. इसके तहत 20 से 24 सितंबर तक कर्मचारी काला फीता बांधकर कार्य करेंगे. वहीं 25 से 26 सितंबर तक इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर 2 घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे. 27 को धरना प्रदर्शन के बाद भी अगर बात नहीं बनी तो 30 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत संविदा कर्मियों की नौकरी 31 मार्च 2019 को खत्म की जा चुकी है. वहीं यूपीएचएसपी प्रोजक्ट में कार्यरत लगभग 5,000 कर्मचारियों की सेवाएं और प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया के तहत हॉस्पिटल में कार्यरत लगभग 400 कर्मचारियों की सेवाएं 30 सितंबर को समाप्त हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें:-स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लोकबंधु अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

इस संबंध में कई बार कर्मचारियों ने शासन के अधिकारियों और मंत्रियों को अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया है, लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकला है. कर्मचारियों ने अब यह तय किया है कि आने वाली 27 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग के संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मी धरने पर बैठेंगे.



ABOUT THE AUTHOR

...view details