लखनऊ: नगर निगम की 65 पार्किंग के लिए कोई ठेकेदार सामने नहीं आ रहा है. मार्च से अब तक छह बार टेंडर निकाले जा चुके हैं. इसके बाद भी ठेकेदारों ने ठेका लेने की दिलचस्पी नहीं दिखाई है. वहीं पिछले साल एक-एक पार्किंग पाने के लिए मारा-मारी मची रहती थी. नगर निगम ने अब पार्किंग को ऑफर पर देने का विचार किया है.
नगर निगम के अपर नगर आयुक्त राकेश यादव ने बताया कि पार्किंग के अब टेंडर नहीं निकाला जाएगा. पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. जो ऑफर आएगा उसे कमेटी के समक्ष रखा जाएगा. कमेटी के निर्णय पर ही अंतिम फैसला होगा. इसमें जो पहले आएगा और वाजिब ऑफर देगा, उसे पार्किंग का ठेका दे दिया जाएगा. नगर आयुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष तक पार्किंग के ठेकों के लिए मारा-मारी होती थी. तरह-तरह की सिफारिश होती थीं. यहां तक कि विवाद भी होते थे, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण ठेकेदारों को फायदे का सौदा नहीं दिखाई दे रहा है.