लखनऊ:डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर दिया. संविदा कर्मियों को सैलरी नहीं मिलने की वजह से कार्य बहिष्कार का ऐलान किया. यह कार्य बहिष्कार 9 से 11 बजे तक रहेगा. संविदा कर्मियों की मांग है जब तक सैलरी नहीं तब तक नहीं होगा.
जानें क्यों किया कार्य बहिष्कार-
डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
जब तक सैलरी नहीं, तब तक कार्य नहीं का नारा लगाते हुए सभी कर्मचारी धरने पर बैठ गए.
कर्माचारियों को कहना है कि वेतन न मिलने के चलते हम लोगों ने कार्य बहिष्कार किया है.
कार्य बहिष्कार के चलते लोहिया संस्थान के अस्पताल ब्लॉक का कार्य ठप हो गया है.
वहीं राजधानी और अन्य जिलों से आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.