उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: वेतन न मिलने से नाराज संविदा कर्मियों का प्रदर्शन - संविदा कर्मियों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश की राजधानी में डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कर्माचारी वेतन न मिलने के चलते कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. जब तक सैलरी नहीं, तब तक कार्य नहीं का नारा लगाते हुए सभी कर्मचारी धरने पर बैठ गए.

etv bharat
लोहिया संस्थान में संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 11, 2019, 12:49 PM IST

लखनऊ:डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर दिया. संविदा कर्मियों को सैलरी नहीं मिलने की वजह से कार्य बहिष्कार का ऐलान किया. यह कार्य बहिष्कार 9 से 11 बजे तक रहेगा. संविदा कर्मियों की मांग है जब तक सैलरी नहीं तब तक नहीं होगा.

लोहिया संस्थान में संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन

जानें क्यों किया कार्य बहिष्कार-
डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
जब तक सैलरी नहीं, तब तक कार्य नहीं का नारा लगाते हुए सभी कर्मचारी धरने पर बैठ गए.
कर्माचारियों को कहना है कि वेतन न मिलने के चलते हम लोगों ने कार्य बहिष्कार किया है.
कार्य बहिष्कार के चलते लोहिया संस्थान के अस्पताल ब्लॉक का कार्य ठप हो गया है.
वहीं राजधानी और अन्य जिलों से आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वेतन न मिलने से संविदा कर्मी नाराज-
संविदा कर्मचारियों का कहना है कि 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार करेंगे. धरने पर बैठने से मरीजों की लंबी लाइन पर्चा बनवाने की लगी हुई है. इस बीच हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को बाधित नहीं किया गया है. लेकिन पर्चा काउंटर समेत लंबी कतारें लोहिया अस्पताल के परिसर में लगी हुई है. मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जब तक कोई अधिकारी यहां आता नहीं हमारी बात नहीं हो जाती तब तक हम कार्य बहिष्कार करेंगे. हम केवल इतना ही चाहते है. अगर आपने हमसे काम लिया है. तो एक डेट बता दीजिए किस दिन हमें वेतन देंगे. हमारे महीने की सैलरी की डिव डेट कब है. यह कार्मचारी जानना चाहता है बस इतनी सी मांग है हमारी लोगों की.
प्रदीप नायक, कर्मचारी नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details