उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर चढ़े संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत - लखनऊ में संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत

बुधवार को लखनऊ हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर चढ़े संविदाकर्मी की करंट (Contract worker died of electrocution in Lucknow) लगने से मौत हो गयी.

Etv Bharat
Lucknow high voltage line Contract worker died of electrocution लखनऊ में सविंदाकर्मी की करंट लगने से मौत contract worker died due to electrocution

By

Published : Apr 27, 2023, 6:25 AM IST

Updated : Apr 27, 2023, 7:13 AM IST

लखनऊ:मोहनलालगंज के कलंदरखेड़ा गांव में चचेरे भाई के बुलाने पर बुधवार को हाईटेंश‌न लाइन के खम्भे पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहे संविदाकर्मी की मौत हो गयी. आनन-फानन परिजन संविदाकर्मी को सीएचसी लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर मौजूद परिजन आक्रोशित हो गये और डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हगांमा किया. उनकी डॉक्टर से नोकझोंक भी हुई.

परिजन मृतक संविदाकर्मी के शव को बिना पोस्टमार्टम कराये घर लेकर चले गये. इस दौरान पुलिस ने समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने को नहीं राजी हुये. पुलिस के मुताबिक मोहनलालगंज के दौलतखेड़ा गांव की आपूर्ति बुद्ववार को हाईटेंशन लाइन में खराबी के चलते बाधित हो गयी थी. इसे ठीक करने के लिये संविदाकर्मी देवा निवासी दौलतखेड़ा‌ मजरा कनकहा ने अपने चचेरे भाई गौरव (22वर्ष) की मदद मांगी.

गौरव नादरगंज पावर हाउस में संविदाकर्मी था और वो दो दिन की छुट्टी पर आया था. उसको साथ लेकर कलदंरखेड़ा गांव की बांसकोठी के पास गया. वहां हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर चढ़कर गौरव टूटा जम्फर ठीक करने लगा. इस दौरान अचानक शुरू हुयी सप्लाई के चलते उसे करंट लग गया. वो बुरी तरह से झुलस गया और खम्भे से नीचे गिर पड़ा (Contract worker died of electrocution in Lucknow).

उसे चचेरा भाई देवा परिजनों की मदद से मरणासन्न हालत में कार से लेकर मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचा. वहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने गौरव को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर मौजूद परिजन और ग्रामीण डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हगांमा करने लगे. इस दौरान मौके पर आक्रोशित परिजनों को समझाने पहुंचे. अधीक्षक से परिजनों की नोकझोंक भी हुयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की बात कही, तो वो भड़क गये. इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. परिजन अंतिम संस्कार के लिये शव लेकर घर लेकर चले गये. गौरव की नवम्बर 2022 में नगराम के रामपुर गांव की रेनू से शादी हुयी थी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ पीजीआई के अपेक्स ट्रामा सेंटर में चार मरीजों को मिला जीवनदान, चिकित्सकों को मिली बधाई

Last Updated : Apr 27, 2023, 7:13 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details