उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में संविदा महिला कर्मी की मौत, हत्या का आरोप - लखनऊ

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला कर्मचारी खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली. टेंडर पॉम हास्पिटल में इलाज के दौरान महिला का मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे महिला कर्मचारी के भाई ने हत्या की आशंका जताई है.

लखनऊ में संविदा महिला कर्मी की मौत
लखनऊ में संविदा महिला कर्मी की मौत

By

Published : Jul 24, 2021, 4:21 AM IST

लखनऊ : लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में गुरुवार देर रात को महिला कर्मचारी की मौत से हड़कंप मच गया. शहीदपथ के पास स्थित टेंडर पॉम हास्पिटल में संदिग्ध हालात में महिला कर्मचारी नीलम साहनी की मौत पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि बेसमेंट में वह खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली थी. सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई ने हत्या की आशंका जताई है. उसने मामले की जांच करने की बात कही है. हालांकि पुलिस ने फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. पुलिस का कहना है कि बिना तथ्य के अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा.

सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर विजयेंद्र सिंह की मानें तो बलिया के बेल्थरा रोड उभाव की रहने वाली नीलम साहनी तीन माह से टेंडर पॉम हास्पिटल में नौकरी कर रही थी. मृतका लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में किराए का मकान लेकर निवास कर रह रही थी. रात करीब आठ से नौ बजे के बीच नीलम बेसमेंट में खून से लथपथ हालत में पड़ी थी. हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने नीलम के सिर से खून निकलता देख एक दोस्त को पूरी घटना मामले की जानकारी दी. दोस्तों ने मौके पर पहुंचते ही नीलम को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया था, लेकिन देर रात इलाज के दौरान नीलम की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है.

इसे भी पढ़ें- जीजा से था अवैध संबंध, इसलिए पत्नी को मार डाला, मुझे गिरफ्तार कर लो

मृतक महिला के भाई चंद्रसेन की मानें तो रात में उन्हें अस्पताल कर्मचारियों द्वारा सूचना दी गई थी कि नीलम जीने से गिर गई हैं. उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है. मृतिका के भाई ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचे तब तक उनकी बहन की मौत हो चुकी थी. चंद्रसेन ने नीलम की हत्या करने की आशंका जताई है. परिजनों ने पुलिस कमिश्नर के नाम से एक पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. वहीं इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह का कहना है मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details