लखनऊ :उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर उत्कृष्ट एवं उत्तम श्रेणी से आच्छादित संविदा चालकों व परिचालकों के पारिश्रमिक दरों में बढ़ोतरी की गई है. इस सम्बंध में कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया है. यह जानकारी देते हुए अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि 'प्रोत्साहन योजना के तहत संशोधित दरें एक मार्च 2023 से प्रभावी होंगी.'
अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि 'उत्कृष्ट एवं उत्तम कार्य प्रोत्साहन योजना के तहत पारिश्रमिक दरों में लगभग 1000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.' उन्होंने बताया कि 'इस योजना के तहत पूर्व में उत्कृष्ट कार्य वाले चालकों व परिचालकों को 17,600 रुपया पारिश्रमिक मिलता था, जिसे बढ़ाकर अब 18,660 रुपया कर दिया गया है. इसी प्रकार उत्तम कार्य करने वाले चालकों व परिचालकों को पूर्व में 14,600 रुपये पारिश्रमिक मिलता था, जिसे बढ़ाकर अब 15,660 रुपये कर दिया गया है.' अपर प्रबंध निदेशक ने बताया कि 'उक्त बढ़ोतरी संविदा चालकों व परिचालकों के देय पारिश्रमिक राशि (बेसिक) में की गई है. अन्य शर्तें और प्रोत्साहन राशि पूर्व की तरह यथावत रहेंगी.' उन्होंने बताया कि 'इससे चालकों व परिचालकों की कार्यक्षमता और मनोबल में वृद्धि होगी. वे पूरे मनोयोग से अपनी सेवाएं निगम को देंगे.'
Transport Department : होली पर उत्कृष्ट व उत्तम श्रेणी के संविदा चालकों व परिचालकों को मिला मानदेय बढ़ोतरी का तोहफा - उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री
होली पर परिवहन विभाग (Transport Department) में संविदा चालकों व परिचालकों के पारिश्रमिक दरों में बढ़ोतरी की गई है. यह तोहफा उत्कृष्ट एवं उत्तम श्रेणी से आच्छादित संविदा चालकों व परिचालकों को दिया गया है.
होली के ठीक पहले परिवहन निगम की तरफ से संविदा चालक परिचालकों को दिए गए इस तोहफे से परिवहन निगम के कर्मचारी खुश हैं. उत्तर प्रदेश रोडवेज मजदूर कर्मचारी संघ के प्रवक्ता रजनीश मिश्रा ने इसके लिए परिवहन मंत्री और परिवहन निगम प्रशासन का आभार जताया है. उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय महामंत्री गिरीश मिश्रा ने भी इस कदम की सराहना करते हुए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और ट्रांसपोर्ट काॅरपोरेशन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें : UP Budget Session 2023 : विधानसभा सत्र में आज बजट पर चर्चा, होंगे सवाल-जवाब