उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए कानून के विरोध में यूपी में अनुबंधित और निजी बस चालकों ने की हड़ताल, यात्री परेशान - प्राइवेट बस यूनियन

रोजवेज एवं प्राइवेट बस यूनियन के चालकों ने बसों का संचालन ठपकर (Contract and private bus drivers) हड़ताल शुरू कर दी है. केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए 10 साल की सजा के कानून का चालकों ने विरोध किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 1:16 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 4:31 PM IST

वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय की रिपोर्ट

लखनऊ/हमीरपुर/मिर्जापुर/गोरखपुर/अयोध्या : बढ़ते सड़क हादसों पर नकेल कसने के लिए नया भारतीय संहिता कानून 2023 आया है. इस कानून के तहत हादसे में शामिल चालकों के लिए 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है जो परिवहन उद्योग को खतरे में डालने जैसा है. चालक इस कानून का विरोध कर रहे हैं. सोमवार सुबह से ही लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी बस स्टेशनों पर ड्राइवरों ने बसों की हड़ताल कर दी. एक भी बस स्टेशन से बाहर नहीं निकलने दी. बसों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया. इससे नए साल के पहले ही दिन यात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल सुबह से शुरू हुई हड़ताल अभी भी जारी है. रोडवेज बसों के अलावा ऑटो और ट्रक चालकों की भी हड़ताल है. इससे शहर के अंदर भी यात्रियों को आवागमन में असुविधा हो रही है. सिटी बसों का भी संचालन ठप है.



बस चालकों ने की हड़ताल

चालकों ने बस को रास्ते में ही खड़ा कर दिया :सरकार जो नया कानून ला रही है चालकों को उस कानून से आपत्ति है. लिहाजा, देश भर में चालक हड़ताल पर चले गए हैं. रोडवेज बसों की भी हड़ताल शुरू हो गई है. लखनऊ समेत प्रदेश के किसी भी बस स्टेशन से चालक बस संचालित नहीं कर रहे हैं. लखनऊ के कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग और अवध बस स्टेशनों से एक भी बस रूट पर रवाना नहीं हुई. चारबाग में कुछ बसें संचालित करने का प्रयास परिवहन निगम के अधिकारियों ने किया, लेकिन ज्यादा देर तक नहीं चल पाया. हड़ताल पर गए चालकों ने इन बसों को भी रास्ते में ही रोक लिया. कैसरबाग बस स्टेशन से उप नगरीय डिपो की एक बस रूट के लिए रवाना की गई, लेकिन विरोध कर रहे चालकों ने इस बस को रास्ते में ही खड़ा कर दिया. इसी तरह जहां भी प्रशासन ने बसों के संचालन का प्रयास किया वहां पर चालकों ने रोक लगा दी. लिहाजा, बसों का संचालन पूरी तरह ठप है और यात्री साधनों के अभाव में इधर-उधर भटक रहे हैं. लखनऊ रीजन की बात की जाए तो यहां से हजारों बसों का संचालन ठप है. इनमें साधारण और एसी बसें शामिल हैं. चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से साधारण तो आलमबाग स्टेशन से एसी बसों का संचालन होता है.

बस चालकों ने की हड़ताल

परिवहन निगम को हुआ कई करोड़ का नुकसान :बसों का संचालन पूरी तरह ठप होने से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को कई करोड़ के नुकसान का अनुमान है. लखनऊ रीजन को भी बस संचालन ठप होने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. हर रोज उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में तकरीबन 16 लाख यात्री सफर करते हैं. उन्हें पहले ही दिन सफर में दिक्कत हो रही है.


बस चालकों ने की हड़ताल



63 बसें रूट के लिए रवाना की गईं :लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि 'नए कानून के विरोध में रोडवेज की अनुबंधित और निजी बसों के चालकों ने हड़ताल की है. चालक विरोध प्रदर्शन कर नए कानून का विरोध कर रहे हैं. चालकों का कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं होगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी. उन्हें मनाने का प्रयास किया जा रहा है. सुबह बस स्टेशनों से कुल 63 बसें रूट के लिए रवाना की गईं जिसमें से 48 परिवहन निगम की बसे हैं तो 15 अनुबंधित बसें. हालांकि अब बसों का संचालन पूरी तरह ठप है.'

बस चालकों ने की हड़ताल

रोडवेज को करोड़ों का नुकसान :लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के चालकों की हड़ताल का बड़ा असर पड़ रहा है. बसों का संचालन ठप होने से रोडवेज को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है तो यात्रियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. "ईटीवी भारत" ने लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन पर यात्रियों से बात की. किसी को प्रतापगढ़ जाना है किसी को बहराइच तो किसी को गोरखपुर. सवेरे से ही कड़कड़ाती सर्दी में बस स्टेशन पर बस पकड़ने के लिए पहुंचे लेकिन यहां पता चला कि बस जाएगी ही नहीं. वजह चालकों की हड़ताल. अधिकारियों से बस चलाने के लिए अनुरोध किया लेकिन अधिकारी सांत्वना तो देते रहे पर बस स्टेशन से बाहर बस नहीं भेज पाए. इससे यात्री मायूस होकर वापस अपने घरों को भी लौट गए. आलमबाग बस स्टेशन से दिल्ली नोएडा की तरफ तो कई बसें संचालित भी हुईं, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को बस संचालित नहीं होने से काफी दिक्कत हुई.

बस चालकों ने की हड़ताल




सिटी बसों का संचालन ठप रहा :यूपीएसआरटीसी की बसों का तो संचालन हुआ नहीं, शहर के अंदर भी सिटी बसों का संचालन ठप रहा. जिन चालकों ने बस संचालन का प्रयास किया उन्हें अन्य चालकों ने जबरदस्ती रोक दिया. तमाम स्थानों पर चालकों से अभद्रता भी की गई. रेडियो टैक्सी चालकों तक को विरोध करने वाले चालकों ने नहीं छोड़ा. बस स्टेशनों समेत शहर के तमाम स्थानों पर चालक बदसलूकी करते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाम : नए कानून को लेकर नाराज ट्रक ड्राइवरों ने मौदहा कस्बे के बड़े चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जिससे एम्बुलेंस व यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा. प्रशासन के मामले की जानकारी होते ही हाथ पैर फूल गए. एसडीएम व नवांगतुग सीओ ने मोर्चा संभालते हुए तत्काल जाम खुलवाया, वहीं यात्रियों ने राहत की सांस ली. मौके पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा और कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. सीओ मौदहा श्रेयश त्रिपाठी ने बताया कि 'कुछ कानून में विसंगतियों का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवरों ने जाम लगा दिया था, जिसे समय रहते खुलवा दिया गया. उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस जाम खुलने के बाद ही पहुंची थी, हालांकि गिरफ्तार ड्राइवर के मामले उन्होंने ने साफ इंकार कर कर दिया.

मिर्जापुर में चालकों ने की हड़ताल :हिट एंड रन में सख्त सजा और भारी जुर्माने को काला कानून बताते हुए परिवहन विभाग के चालकों ने हड़ताल शुरू कर दिया है. नववर्ष के पहले दिन ही हड़ताल से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. नए कानून के तहत हादसा होने पर चालक को 5 लाख जुर्माना व 10 साल कैद का प्रावधान किया गया है. चालकों ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग की है. इस हड़ताल में मिर्जापुर के रोडवेज चालक भी शामिल हैं. जिला मुख्यालय रोडवेज परिसर में पहुंचे चालकों ने नारेबाजी कर अपने आक्रोश का इजहार किया. मिर्जापुर डिपो एआरएम एसके सेठ ने कहा कि हड़ताल नहीं है, नए कानून को लेकर चालक विरोध कर रहे हैं, जल्द ही चालक काम पर वापस होंगे.'

गोरखपुर में बसों का चक्का जाम :परिवहन विभाग के चालकों ने नए कानून का विरोध करते हुए बसों का चक्का जाम कर दिया. इससे बस स्टेशनों पर यात्री दर-दर भटकते हुए नजर आए. बसों के चक्का जाम होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन और कचहरी बस स्टेशन पर यह सब नजर आया. वहीं रोडवेज गोरखपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक लव सिंह का कहना है कि उनके पास बस और चालक दोनों ही उपलब्ध हैं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से और हड़ताल में हो रहे जोरदार विरोध के मद्देनजर, वह बसों को रवाना नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि हड़ताल की उन्हें कोई लिखित जानकारी किसी भी संगठन द्वारा नहीं दी गई है, हालांकि हड़ताल को देखते हुए बसों का संचालन प्रभावित हुआ है.'

अयोध्या में ट्रक ड्राइवरों ने भी की हड़ताल : केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए दुर्घटना के नए कानून को लेकर ट्रक ड्राइवर समेत अन्य वाहनों के ड्राइवर भी हड़ताल पर हैं. ड्राइवरों का मानना है कि दुर्घटना जान बूझकर नहीं होती है. इसके लिए जो सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है वह उन्हें मंजूर नहीं है. जो पहले से कानून चल रहा वही लागू हो नहीं तो वह ड्राइवर की नौकरी छोड़कर कोई अन्य काम करेंगे. सोमवार सुबह होते ही ड्राइवरों ने हाईवे पर ट्रक खड़ा कर जाम कर दिया. सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और उन्हें मनाने की कोशिश की गई. आरएम विमल राजन ने कहा कि 'परिवहन निगम के ड्राइवर को कुछ गलतफहमी हुई है. किसी भी स्ट्राइक का आह्वान नहीं हुआ था. उनसे अपील की जा रही है कि सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएं ताकि सभी यात्री सुरक्षित अपने घरों तक पहुंचें.'

यह भी पढ़ें : चाचा और भाई से सीखा ट्रैक्टर चलाना, अब सोनू बनी अलीगढ़ रोडवेज की पहली महिला ड्राइवर, अलीगढ़ से नोएडा रूट पर चलाती हैं बस

यह भी पढ़ें : परिवहन निगम जरूरत पड़ने पर अयोध्या के लिए चलाएगा स्पेशल बसें, जानिए कितनी का हो रहा संचालन

Last Updated : Jan 1, 2024, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details