लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन का दौर चल रहा है. प्रदेश के कई जिलों के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में इस बार सर्दी ने यहां समय से पहले ही दस्तक दे दी है. सुबह व शाम के समय लोगों ने गर्म कपड़ों का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार करीब सात दिनों बाद उत्तर प्रदेश में ठंड और बढ़ जाएगी. बुधवार सुबह हल्की धुंध छायी रहेगी. अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी जिला मंगलवार को सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम है. राजधानी लखनऊ का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कानपुर नगर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. सोनभद्र में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है. रायबरेली में 15 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 15, मुजफ्फरनगर में 15 व मेरठ में 14.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.