लखनऊ: प्रदेश के 35 जिलों में तेजी से गिरते भूगर्भ जलस्तर का संबंध नदियों, तालाबों और झीलों के सूखने से है. जमीन की ऊपरी सतह पर मौजूद जलस्तर जैसे- जैसे गिरता गया. इसी के चलते लोगों ने भूगर्भ जल का दोहन तेज कर दिया. इन्हीं शहरों में भूगर्भ जलस्तर तेजी से घट रहा है, जहां नदियां और तालाब समाप्त हो चुके हैं.
अंधाधुंध हो रहा जल दोहन
- मानव की बदलती जीवन शैली ने जहां तालाब और नदियों की उपयोगिता घटाई.
- वहीं सरकारों की उदासीनता से नदियों को फैक्ट्री की गंदगी के नालों में तब्दील कर दिया गया.
- यही वजह है कि आगरा गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ समेत सभी बड़े शहरों में नदियों का अस्तित्व खतरे में हैं.
- भूगर्भ में जल का तेजी से गिरता स्तर साफ बयां कर रहा है कि इन शहरों में भूगर्भ जल का दोहन अंधाधुंध किया जा रहा है.