लखनऊ :विद्युत उपभोक्ताओं के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पावर काॅरपोरेशन व बिजली कंपनियों के चेयरमैन एम देवराज से मुलाकात की. उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष ने मीटर रीडिंग आधारित सही बिल निर्गत कराने, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत 19 जनपदों में कैश काउंटर पर विद्युत उपभोक्ताओं को कोई असुविधा न हो, सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक सुचारू रूप से उनके विद्युत बिल जमा हों समेत कई समस्याओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया.
उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने पावर काॅरपोरेशन चेयरमैन के सामने यह मुद्दा उठाया कि पूरे प्रदेश में अनेकों जनपदों में मीटर रीडर गलत रीडिंग का बिल उपभोक्ताओं को निर्गत कर रहे हैं, इस पर बिजली कंपनियां विशेष ध्यान दें, जिससे सही बिल निर्गत हो और समय रहते उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान कर सकें. परिषद अध्यक्ष ने काॅरपोरेशन चेयरमैन के सामने पिछले दिनों मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत 19 जनपदों में ई सुविधा के लगभग 175 कैश काउंटर को टेकओवर करने के बाद विभागीय कार्मिक विद्युत उपभोक्ताओं से कैश काउंटर के माध्यम से विद्युत बिल का भुगतान ले रहे हैं. अनेकों कैश काउंटर पर विद्युत उपभोक्ताओं को लाइन लगाकर भुगतान करना पड़ रहा है, साथ ही मध्यांचल और लेसा के अंतर्गत लगभग 100 कैश काउंटर, जिसमें 80 कैश काउंटर ऐसे हैं जो पूर्व की तरह सुबह आठ से आठ बजे तक खुलते थे और वहां पर बिजली बिल का भुगतान लिया जाता था. वहां पर कुछ कैश काउंटर समय से नहीं खुल रहे हैं, साथ ही राजधानी लखनऊ में पूर्व में चल रहे कुछ कैश काउंटर बंद पडे हैं. कुछ कैश काउंटर की जगह की दिक्कतें हैं. इन सभी समस्याओं का समाधान जल्द हो, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी न हो.