लखनऊ: बिजली चोरी की जांच करने गई टीम पर चोरी से बिजली उपयोग कर रहे लोगों ने हमला कर दिया. आरोप है कि बिजली विभाग के संविदा कर्मियों, एसडीओ एवं जेई को बंधक बनाकर उपभोक्ताओं ने मारपीट की. वहीं दूसरी ओर उपभोक्ता ने बिजली कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.
बिजली कर्मियों से उपभोक्ताओं ने की मारपीट, जांच ने जुटी पुलिस - पारा थाना क्षेत्र में बिजली कर्मियों से मारपीट
राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में बिजली चोरी की जांच करने गए बिजली विभाग के एसडीओ, जेई और कर्मचारियों पर उपभोक्ताओं ने हमला कर दिया. हमले में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए. हमले को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ देवेंद्र बहादुर सिंह ने थाने पर तहरीर दी है.
दरअसल, पारा थाना क्षेत्र के विक्रम नगर में बिजली चोरी की जांच करने गए बिजली विभाग के एसडीओ, जेई और कर्मचारियों पर उपभोक्ताओं ने हमला कर दिया. वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली विभाग की टीम ने उनके साथ मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. फिलहाल दोनों तरफ के कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
पारा इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह का कहना है कि बिजली का मीटर बदलने गई बिजली विभाग की टीम से उपभोक्ताओं द्वारा मारपीट का आरोप लगा है, जिसमें बिजली विभाग के एसडीओ देवेंद्र बहादुर सिंह ने थाने पर तहरीर दी है. वहीं उपभोक्ता विनोद मिश्रा ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर दी है. फिलहाल घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.