लखनऊ: बिजली के खुले तार और बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर वादी की बिजली काटने और कटी हुई अवधि का बढ़ा हुआ बिल भेजकर परेशान करने के आरोप लगे है. इसको लेकर शिवपुरी पॉवर हाउस चिनहट के एसडीओ राहुल शर्मा, जेई सूरज वर्मा और अतुल समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग वाली अर्जी पर बुधवार को सुनवायी हुई. इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण के विशेष न्यायाधीश ने चिनहट थाने से रिपोर्ट तलब की है. मामले की अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी.
कोर्ट में वादी जय प्रकाश यादव की ओर से वकील वीर श्रीवास्तव ने अर्जी देकर बताया कि वादी के घर के पास एक पेड़ और बिजली के लोहे खम्भे पर खुला केबल पड़ा है, जिससे करंट उतर आता है और जानवरों की मृत्यु हो जाती है. जिसके चलते वादी ने इसकी शिकायत की थी. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वादी ने आरोपियों के भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की. इस पर आरोपी नाराज हो गए और 28 अगस्त 2021 को वादी की बिजली काटकर मीटर अपने साथ ले गए और धमकी दी.