उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान घर बैठे बोलें हेलो डॉक्टर, मिलेगी चिकित्सकीय सलाह - कोरोना वायरस

लखनऊ में 20 अप्रैल सोमवार को नगर निगम और जिला प्रशासन ने मिलकर शहरवासियों को एक नई सेवा प्रदान की. इसके दौरान लोगों को घर बैठे चिकित्सकीय सलाह मिल सकेगी.

lucknow news
घर बैठे बोलें हेलो डॉक्टर

By

Published : Apr 20, 2020, 8:13 PM IST

लखनऊःकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है. सोमवार को इसी सिलसिले में जिला प्रशासन ने एक नया प्रयोग किया और इसको लागू भी किया. इस लॉकडाउन में लोगों को घर से निकलने की अनुमति नहीं है. इस वजह से स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सुविधा शुरू की गई.

घर बैठे मिलेगी सुविधा
कमिश्नर मुकेश मेश्राम के दिशा-निर्देशन में हेलो डॉक्टर की सुविधा का प्रारंभ किया गया है. इस सुविधा को शुरू करने का मकसद सिर्फ इतना है कि लोगों को घर से बाहर न निकलना पड़े और घर बैठे चिकित्सीय परामर्श मिल सके.

नगर आयुक्त ने दिया बयान
नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने जानकारी दी कि 180 डॉक्टर्स पैनल में शामिल किए गए हैं. इनमें एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुष और यूनानी सभी विधाओं के डॉक्टर शामिल हैं. हेलो डॉक्टर की सुविधा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मिलेगी.

सीधे होगा संवाद
नगर आयुक्त ने बताया कि डॉक्टर और मरीज के बीच सीधा संवाद रहेगा. सभी डॉक्टर्स समस्या को सुनकर मरीज को दवा नोट कराएंगे. इसके साथ-साथ जो लोग कोरोना ट्रॉमा या कोरोना से भयभीत हैं. उनके लिए एक हेल्पलाइन सेवा 0522-3515700 भी शुरू की गई है जो, काफी मददगार होगी.

ग्रीन एंबुलेंस सेवा का भी हुआ शुभारंभ
नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार से ग्रीन एंबुलेंस सेवा भी शुरू की जा रही है. नगर निगम इसके माध्यम से 6 पानी टैंकरों द्वारा जनपद के सभी पेड़-पौधों को पानी उपलब्ध कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details