लखनऊ :लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे का निर्माण लंबे समय बाद अब शुरू हो जाएगा. केवल 45 मिनट में कानपुर पहुंचने का सपना अगले करीब सवा साल में पूरा हो जाएगा. लगभग 63 किलोमीटर की लंबाई में यह एक्सप्रेसवे बनेगा. इस पर खर्च लगभग 5 हजार करोड़ रुपए आ रहा है. यह एक्सप्रेस वे आगे कानपुर, गाजियाबाद एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा, जोकि डिफेंस कॉरिडोर की लाइफ लाइन बनेगा.
लखनऊ-कानपुर हाई वे पर दिनों दिन भीड़ बढ़ती जा रही है. इस वजह से इस हाई-वे पर लंबा जाम लगना आम बात हो गई है. हमीरपुर से आने वाले मौरंग भरे ट्रकों और इनसे लगातार गिरने वाले पानी के चलते हाई-वे बार-बार खराब हो जाते हैं और गड्ढे बन जाते हैं, जिसके चलते लखनऊ से कानपुर के बीच रोजाना गुजरने वाले लगभग दो लाख लोगों को एक वैकल्पिक तेज रफ्तार सड़क की आवश्यकता है, जिसे देखते हुए केंद्रीय रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से एक नया एक्सप्रेस-वे पास कर दिया है. इसका भूमि अर्जन लगभग पूरा हो चुका है और अब कंपनी चयन का काम भी हो गया है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि 'इसके लिए कंपनी फाइनल हो गई है, जिसके अगले कुछ दिन में एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू हो जाएगा. यह एक्सप्रेस-वे सिक्स लेन एलिवेटेड होगा, जो उन्नाव की सीमा पर पिपरसंड गांव से शुरू होगा और कानपुर की सीमा पर ट्रांस गंगा सिटी में समाप्त होगा. इस एलिवेटेड एक्सप्रेस वे के जरिए 45 से 50 मिनट में ही कानपुर शहर पहुंचने का रास्ता खुल जाएगा, जिससे कि लखनऊ कानपुर रोड का सफर बहुत आसान हो जाएगा. यह एक्सप्रेस वे 2024 की शुरुआत में पूरा हो जाने की उम्मीद की जा रही है. निर्माण देर से शुरू होने की वजह से यह काम लंबा भी चल सकता है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से इस प्रोजेक्ट को लेकर बजट भी जारी किया जा चुका है.' दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि 'शुरुआती काम शुरू हो गया है. साइट ऑफिस बन रहा है और अब यहां पर निर्माण सामग्री गिराई जाएगी. कुछ ही दिनों में काम शुरू हो जाएगा.'
आगे गाजियाबाद से जुड़ेगा :कानपुर में फिर एक और एक्सप्रेसवे आने वाले समय में इस एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएगा, जोकि गाजियाबाद तक की दूरी तय करेगा. ऐसे में आगरा एक्सप्रेस वे के अतिरिक्त लखनऊ से दिल्ली तक पहुंचने के लिए एक और मार्ग सुलभ हो जाएगा. जिसकी सीधी कनेक्टिविटी कानपुर से भी होगी.
यह भी पढ़ें : Union Public Service Commission Result : लखनऊ विश्वविद्यालय के 4 छात्र बने भू वैज्ञानिक, ऐसे करते थे तैयारी