उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर जल्द वाहन भर सकेंगे फर्राटा, जानिए कब से.... - ईटीवी भारत यूपी

महोबा से इटावा तक बनाए जा रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य अगले महीने तक पूरा हो जाएगा. एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य कर रही यूपीडा का दावा है कि 330 किमी लंबे एक्सप्रेस वे लगभग 95 फीसदी पूरा हो चुका है.

etv bharat
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे

By

Published : Mar 8, 2022, 5:32 PM IST

लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बाद अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भी जल्द ही लोगों को आवागमन का मौका मिल सकेगा. महोबा से इटावा तक बनाए जा रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण अगले महीने तक पूरा हो जाएगा और यात्री सीधे बुंदेलखंड से दिल्ली तक सफर कर सकेंगे. यूपी सरकार का मानना है कि यह सड़क पिछड़े बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए व्यवसायिक रेखा साबित होगी.

दरअसल योगी सरकार अपनी एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं को साकार करने में जुटी है. इन्हीं योजनाओं में से एक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भी है. इसका कार्य तेजी के साथ यूपीडा द्वारा कराया जा रहा है. जबकि यूपीडा का दावा है कि 330 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे लगभग 95 फीसदी पूरा हो चुका है. बताया जा रहा है कि इस परियोजना से जनपद चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन और इटावा के लोग लाभान्वित होंगे.

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के खिलाफ बिजलीकर्मियों का प्रबंधन को अल्टीमेटम, 15 मार्च से करेंगे असहयोग आंदोलन

वहीं, बुंदेलखंड के विकास को लेकर आंदोलनरत रहे सामाजिक कार्यकर्ता तारा पाटकर का कहना है कि यह आंदोलनों और हमारे प्रयासों का ही परिणाम है कि इस बार बुंदेलखंड में इस काम का आगाज हुआ है, जिसका असर चुनाव पर पड़ रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details