उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मृति अपार्टमेंट में बिजली चोरी से चल रहा निर्माण कार्य

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जानकीपुरम विस्तार में कई बहुमंजिला अपार्टमेंट बनाए हैं, लेकिन बुकलेट में किए गए वादे पूरे नहीं किए. साथ ही निर्माण में भी काफी कमियां हैं.

बिजली चोरी की जांच करते अधिकारी.
बिजली चोरी की जांच करते अधिकारी.

By

Published : Dec 6, 2020, 7:53 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जानकीपुरम विस्तार में कई बहुमंजिला अपार्टमेन्ट बनाए हैं, लेकिन बुकलेट में किए गए वादे पूरे नहीं किए. साथ ही निर्माण में भी काफी कमियां हैं. लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने कहा कि रविवार (6 दिसंबर) को स्मृति अपार्टमेंट में बिजली चोरी से अपार्टमेंट में निर्माण कार्य चलता पाया गया. एलडीए की निर्माण एजेंसी प्रताप हाइट्स द्वारा बगैर कनेक्शन के चोरी की बिजली से बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही पूरे कैंपस में चोरी की बिजली से सेवाएं चल रही हैं. कॉमन एरिया हो या फिर लिफ्ट या पानी मोटर.

महासमिति ने की बैठक

लखनऊ जनकल्याण महासमिति की जानकीपुरम विस्तार के स्मृति अपार्टमेंट में बैठक हुई. बैठक में महासमिति के महासचिव रामकुमार यादव सहित सृष्टि अपार्टमेन्ट, सरगम अगार्टमेंट और सुलभ आवास के आवंटियों ने हिस्सा लिया. उमाशंकर दुबे ने बताया कि अपार्टमेंट में एक अलग टॉवर बन रहा है, जिसे खुद मौके पर देखने में अनाधिकृत लगा. साथ ही सृष्टि, सरगम और स्मृति अपार्टमेंट में एलडीए ने जो बुकलेट में वादे किए थे, उसमें से अधिकतर पूरे नहीं किए.

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी, इंटरकॉम, इन्टरनेट, पीएनजी गैस, वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा तो मिली ही नहीं हैं. फायर सिस्टम अधूरा है. अधिकतर खिड़कियों में शीशे नहीं लगे हैं. बिजली की व्यवस्था नहीं है. कहीं क्लब बन रहा तो कहीं अभी बना ही नहीं. स्मृति अपार्टमेंट में तो लिफ्ट की एएमसी तक नहीं है.

कूड़ा प्रबंधन के कोई उपाय नहीं

किसी भी अपार्टमेंट में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है. महासमिति के महासचिव रामकुमार यादव ने बताया कि पार्किंग की नंबरिंग तक नहीं है. कूड़ा प्रबंधन के कोई उपाय नहीं हैं. बिल्डिंग निर्माण में भी अनियमितता देखने को मिली. सीपेज लीकेज की समस्या सभी सोसाइटी में बनी हुई है. सभी डक खुले हुए हैं.

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

इसी तरह सुलभ आवास की भी विभिन्न समस्याएं सामने आई हैं. इसमें सीवर, पानी, लीकेज, बिजली चोरी सामान्य बात है. आजतक बिल्डिंग की सीसी और ओसी नहीं जारी की गई है. कार्पस फंड और मेंटिनेंस फंड अभी भी लखनऊ विकास प्राधिकरण के पास है. जानकीपुरम विस्तार के आवंटी एक सरकारी संस्था लखनऊ विकास प्राधिकरण की उपेक्षा के शिकार हैं. आवंटियों की शिकायत पर प्राधिकरण कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. मामले में महासमिति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details