उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश: लॉकडाउन बढ़ने के बाद निर्माण कार्य अगले आदेश तक स्थगित

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद राज्य में 15 अप्रैल से शुरू होने वाले निर्माण कार्यों को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने लोगों से लॉकडाउन का अच्छे से पालन करने की अपील की है.

maurya
केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Apr 14, 2020, 3:54 PM IST

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लॉकडाउन की अवधि के 3 मई तक बढ़ने के बाद 15 अप्रैल से शुरू होने वाले निर्माण कार्यों के आदेश को स्थगित कर दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्माण समिति की बैठक में 15 अप्रैल से निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने की बात हुई थी, लेकिन अब इन निर्माण कार्यों को अगले आदेशों तक स्थगित किया जाता है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अध्ययन के बाद यूपी सरकार की बैठक की जाएगी और फिर निर्माण कार्यों को प्रारंभ करने को लेकर कोई फैसला किया जाएगा. फिलहाल अगले आदेश तक निर्माण कार्य शुरू करने के फैसले को स्थगित किया जाता है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के प्रसार को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया है, जो स्वागत योग्य कदम है. देश और देशवासियों के हित में पीएम मोदी ने बहुत जरूरी फैसला लिया है.

कोरोना योद्धाओंं की तारीफ
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ी है. डॉक्टर, पैरामेडिकल कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी योद्धा बन कर काम कर रहे हैं. इन योद्धाओं का सभी सम्मान कर रहे हैं. यह अपने आप में सकारात्मक संदेश है और उन लोगों के प्रति सम्मान को दर्शाता है.

'तबलीगी जमात के लोग हैं जिम्मेदार'
डिप्टी सीएम ने कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ने का सबसे बड़ा कारण छिपे हुए तबलीगी जमात के लोग हैं. ऐसे लोगों की वजह से ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. यूपी सरकार लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. साथ ही उन्होंने सभी से 3 मई तक अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहने की अपील की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details