ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिया धर्मगुरुओं के विरोध के बाद शुरू हुआ इमामबाड़े की दीवार का निर्माण - विरोध के बाद शुरू हुआ इमामबाड़े की दीवार का निर्माण

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों में शुमार इमामबाड़े की दीवार का निर्माण कार्य जल निगम की ओर से शुरू कर दिया गया है. जल निगम की ओर से सीवर लाइन डालने के दौरान धार्मिक स्थल की बाउंड्री की दीवार शुक्रवार को गिर गई थी, जिस पर शिया धर्मगुरुओं ने जमकर विरोध जताया था.

 Imambara wall construction started after opposition
इमामबाड़े की दीवार बनाने का काम शुरू.
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 1:21 AM IST

लखनऊ : ऐतिहासिक इमारतों में शुमार शाहनजफ इमामबाड़े की दीवार का निर्माण कार्य जल निगम की ओर से शुरू कर दिया गया है. जल निगम की ओर से सीवर लाइन डालने के दौरान धार्मिक स्थल की बाउंड्री की दीवार शुक्रवार को गिर गई थी, जिस पर शिया धर्मगुरुओं ने जमकर विरोध जताया था. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया

जल निगम को दिया था अल्टीमेटम

धार्मिक स्थल की दीवार गिरने से नाराज ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने जल निगम से एक सप्ताह के अंदर दीवार का दोबारा निर्माण कराने का अल्टीमेटम दिया था. मांग पूरी न होने पर यासूब अब्बास ने प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए इसकी शिकायत आलाधिकारियों से की थी. वहीं मामले को बढ़ता देख जल निगम ने इमामबाड़े की दीवार का निर्माण कार्य शनिवार को ही शुरू करा दिया.

मौलाना यासूब अब्बास ने पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें तीन दिन के अंदर दीवार का काम पूरा करने का आश्वसन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details