उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में पुलिस के नए आरक्षियों की पासिंग आउट परेड का आयोजन - 142 रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग पूरी

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सोमवार को पुलिस के नए आरक्षियों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान जवानों ने हथियारों के रख-रखाव का भी शानदार प्रदर्शन किया. परेड के बाद जवानों की तैनाती की जाएगी.

etv bharat
आरक्षियों की पासिंग आउट परेड का आयोजन.

By

Published : Dec 17, 2019, 4:29 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 6:39 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सोमवार को नये सिपाहियों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस आला अधिकारी भी मौजूद रहे. साथ ही विभिन्न जिलों में अव्वल आए ट्रेनी को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया.

सुल्तानपुर के रंगरूटों की बलिया में तैनाती
सुल्तानपुर के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से पहली बार 103 रंगरूट पास आउट परेड के बाद बाहर निकले हैं. अब इन रंगरूट को बलिया जिले में तैनाती दी जा रही है. पुलिस महानिरीक्षक की मौजूदगी में रंगरूटों ने पास आउट परेड किया. वहीं अयोध्या में साइबर क्राइम सेल बनाया जाएगा, जिसमें साइबर क्राइम से जुड़े प्रत्येक पहलुओं पर बारीकी से अध्ययन कर उसका निस्तारण किया जाएगा.

सुल्तानपुर में पुलिस महानिरीक्षक की मौजूदगी में पास आउट परेड.

गाजीपुर के नये सिपाही गोरखपुर रवाना
गाजीपुर के पुलिस लाइन में ट्रेनिग पूरी कर चुके 251 नये सिपाहियों की पासिंग परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथी के रूप में डीएम ओपी आर्या मौजूद रहे. डीएम ने रिक्रूट आरक्षियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ और प्रमाण पत्र देने के बाद सभी सिपाहियों को गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया.

गाजीपुर में आरक्षियों को पद और गोपनीयता की शपथ.

बस्ती में पुलिस अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 2018 में चयनित पुलिस अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग सोमवार को पूरी हुई. इस मौके पर बस्ती जिले की पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर भव्य तरीके से पासिंग परेड का आयोजन किया गया. जवानों का जोश बढ़ाने के लिए आईजी आशुतोष कुमार, एसपी हेमराज मीना, डीएम आशुतोष निरंजन सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे. पिछले छह महीने से 138 अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग बस्ती पुलिस लाइन में चल रही थी.

बस्ती में पुलिस अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग पूरी.

बुलंदशहर में आरक्षियों की पासिंग आउट परेड
बुलंदशहर जिले में सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में बरेली जनपद से आए हुए 186 पुलिस आरक्षियों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर डीएम रविन्द्र कुमार मौजूद रहे. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आरक्षियों में खुशी का माहौल था. वहीं डीएम रविन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया.

बुलंदशहर में 186 पुलिस आरक्षियों की पासिंग आउट परेड.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: 198 रिक्यूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूरा, फाइनल पासआउट के बाद भेजे जाएंगे फतेहपुर

बलरामपुर में 142 रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग पूरी
सोमवार को बलरामपुर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 142 रिक्रूट आरक्षियों ने पासिंग आउट परेड कर छह माह की ट्रेनिंग को समाप्त किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विशेष जांच महेंद्र मोदी मौजूद रहे. साथ ही पुलिस महानिदेशक ने विशेष सेवा के लिए सभी टुकड़ियों के जवानों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया.

आरक्षियों की पासिंग आउट परेड का आयोजन.
महेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में जवानों से कहा कि सीखने की प्रक्रिया सतत जारी रहती है, इसलिए कभी भी प्रश्न पूछने में संकोच या किसी के हंसने का परहेज नहीं करना चाहिए. साथ ही उन्होंने सभी जवानों को बधाई देते हुए पुलिस के बेड़े में शामिल करने की घोषणा की.

चित्रकूट में अव्वल आए ट्रेनी को स्मृति चिह्न
चित्रकूट के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया. खाकी पर बढ़ती जिम्मेदारी के चलते हाल ही में कांस्टेबल की भर्तियां पूरे प्रदेश भर में कराई गई थी, जिसकी ट्रेनिंग प्रदेश के कुछ चिन्हित जनपदों में चल रही थी. सोमवार को 191 कांस्टेबल रिक्रूट के साथ पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. साथ ही ट्रेनिंग में अव्वल आए ट्रेनी को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया. वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षणार्थियों की सलामी ली और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

चित्रकूट में ट्रेनिंग में अव्वल आए ट्रेनी को स्मृति चिह्न.

सोनभद्र में आरक्षियों की पासिंग आउट परेड सम्पन्न
सोमवार शाम को सोनभद्र पुलिस लाइन में 6 माह की ट्रेनिंग के बाद 144 पुलिस आरक्षियों की पासिंग आउट परेड सम्पन्न हुई. वहीं इस परेड में शामिल होने और आरक्षियों के हौसले अफजाई करने के लिए मिर्जापुर रेंज के डीआईजी भी मौजूद रहे. साथ ही पुलिस आरक्षियों को नवीन तैनाती के लिए बलिया रवाना कर दिया जाएगा.

सोनभद्र में 144 पुलिस आरक्षियों की पासिंग आउट परेड.

फर्रुखाबाद में जवानों को दी गई अच्छी ट्रेनिंग
सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद इन्हें पुलिस में शामिल कर लिया गया. पुलिस फोर्स का हिस्सा बनने की खुशी रंगरूटों के चेहरे पर साफ झलक रही थी. एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने शपथ दिलाकर प्रशिक्षु सिपाहियों को समाज में पुलिस के अहम रोल के बारे में बताया. साथ ही एसपी ने परेड की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जवानों को बहुत ही अच्छी ट्रेनिंग दी गई है.

फर्रुखाबाद में पासिंग आउट परेड का आयोजन.

ट्रेनिग के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिक्रूटों को सम्मानित भी किया गया. जवानों ने हथियारों के रख-रखाव का भी शानदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, आरआई किशवर अली, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 17, 2019, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details