लखनऊ:पशुधन घोटाले में लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी सिपाही दिलबहार सिंह यादव मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की अर्जी दी है. फरार सिपाही ने भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट नंबर- 9 में आत्मसमर्पण की अर्जी दी है.
पशुधन घोटाला: फरार चल रहा आरोपी सिपाही दिलबहार कोर्ट में करेगा सरेंडर - लखनऊ की ताजा खबर
पशुधन घोटाले में फरार चल रहा आरोपी सिपाही दिलबहार मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर करेगा. पुलिस ने उस पर 50000 रुपये का इनाम भी रखा है.
फरार चल रहा सिपाही दिलबहार कोर्ट में करेगा सरेंडर.
फरार आरोपी दिलबहार पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. बीती रात भी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने विशाल खंड इलाके में दबिश दी थी लेकिन पुलिस के आने से पहले ही वह फरार हो गया.