लखनऊ:राजधानी में सदर ट्रैफिक लाइन में तैनात एक सिपाही की डेंगू की वजह से मौत हो गई. मृतक सिपाही पिछले 3 दिनों से किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. मृतक सिपाही का नाम मानिक चंद्र था, जो प्रयागराज के रहने वाले थे.
लखनऊ: नहीं थम रहा डेंगू का कहर, डेंगू पीड़ित सिपाही की मौत
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक सिपाही की मौत हो गई. मृतक सिपाही डेंगू से पीड़ित था, जिसका इलाज केजीएमयू में चल रहा था.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार का कहना है कि उनकी मौत पर दुख है. हम डेंगू से बचाव के लिए कार्य कर रहे हैं. हमने अलग से डेंगू वार्ड भी बनाया हुआ है, जहां लगातार मरीज हमारे पास आते जा रहे हैं. डॉ. शंखवार ने बताया कि मरीज के मौत का डेथ ऑडिट भी मंगवाया गया है, ताकि मृत्यु की सही तरह से पुष्टि की जा सके.
डॉक्टर शंखवार ने बताया कि डेंगू के लगातार बढ़ते कहर को रोकने और आस-पास के क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने का हम लगातार प्रयत्न कर रहे हैं. इस सिलसिले में पूरे केजीएमयू में हर जगह साफ सफाई का ज्यादा ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही पानी भी कहीं नहीं रुकने दे रहे हैं. आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग डॉक्टरों की टीम के साथ जा रहे हैं और लोगों को भी डेंगू से बचने की जानकारी दे रहे हैं.