उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नशे में धुत होकर सिपाहियों ने किया हंगामा - सिपाहियों ने काटा हंगामा

राजधानी लखनऊ में बीती रात दो सिपाहियों ने एक बर्थडे पार्टी में जमकर हंगामा काटा. विवाद बढ़ता देख अन्य सिपाहियों ने डायल 112 को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों को शांत कराया.

नशे की धुत होकर सिपाहियों ने किया हंगामा
नशे की धुत होकर सिपाहियों ने किया हंगामा

By

Published : Aug 29, 2020, 9:26 AM IST

लखनऊःराजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र में एक सिपाही के जन्मदिन की पार्टी में पुलिसकर्मियों ने जमकर हंगामा किया. नशे में धुत पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि डायल 112 को बुलाना पड़ा. हालांकि उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया.

कोरोना काल में पुलिस को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा दिया गया, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को तालकटोरा थाने में तैनात सिपाही शुभम चौधरी का जन्मदिन था. राजाजी पुरम सेक्टर 11 स्थित एक डिग्री कॉलेज के पास रेस्टोरेंट में शुभम ने पार्टी का आयोजन किया था.

पार्टी में सआदतगंज थाने में तैनात सिपाही मनीष व बिंदास भी मौजूद थे. शिवम के बर्थडे की पार्टी में रेस्टोरेंट में सभी ने खूब शराब पिया. इसके बाद मनीष व बिंदास के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद खत्म होने के बाद बिंदास सपना कॉलोनी अपने कमरे पर चला गया. कुछ देर बाद मनीष नशे की हालत में बिंदास के घर पहुंच गया और फिर से झगड़ा करने लगा. कई सिपाहियों को देखकर बिंदास ने 112 पर मारपीट की सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस दोनों सिपाहियों को तालकटोरा थाने ले आई, जहां विभाग के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया. वहीं थाने में मौजूद कुछ सिपाहियों ने दबी जुबान से बताया कि झगड़े के बाद बिंदास के घर पहुंचे सिपाही माफी मांगने गए थे. इस मामले में एसीपी बाजार खाला अनूप कुमार सिंह का कहना है कि सिपाहियों की थाने से रिपोर्ट आ गई है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details